कलेक्टर एसपी के साथ विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने किया मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम दौरे का स्थल निरीक्षण :- सारनी पावर प्लांट का भूमि पूजन से क्षेत्र के विकास में नई गति मिलेगी :- डॉ योगेश पंडाग्रे

RAKESH SONI

कलेक्टर एसपी के साथ विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने किया मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम दौरे का स्थल निरीक्षण :-

सारनी पावर प्लांट का भूमि पूजन से क्षेत्र के विकास में नई गति मिलेगी :- डॉ योगेश पंडाग्रे

सारनी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकरआज दिनांक 19 अगस्त दिन शनिवार को प्रातः 11:00 बजे जिले के कलेक्टर व एसपी के साथ आमला सारणी क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे एसडीएम अभिजीत तहसीलदार महिमा मिश्रा नायब तहसीलदार संतोष कटारिया मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीके मेश्राम

पीडब्ल्यूडी विभाग के सीईओ एसडीओ के साथ समस्त प्रशासनिक विभाग का बगडोना से लेकर सारणी तक मुख्यमंत्री जी के दौरे को लेकर सभी स्थलों का निरीक्षण किया गया। आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने बताया कि सारणी क्षेत्र में 660 यूनिट प्लांट के भूमि पूजन एवं फारेस्ट विभाग के तेंदूपत्ता संग्रहण के कार्यक्रम को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी के दौरे का कार्यक्रम 24 तारीख लगभग तय होने में है इसी कार्यक्रम के अंतर्गत आने जाने वाले वाहनों का विश्राम स्थल हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड एवं सभा स्थल का निरीक्षण समस्त जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ यह दौरा कार्यक्रम था। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बर्दे ने कहा कि क्षेत्र में मुख्यमंत्री जी के दौरे को लेकर जनता के बीच में एक हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है इसी कार्यक्रम के अंतर्गत आज लगभग 40 से 50 प्रशासनिक एवं कार्यकर्ताओं की गाड़ियों का काफिला स्थल का भ्रमण से सारणी में एक उत्साह का माहौल बन गया है सारणी की जनता अपने प्रदेश के मुखिया का सारणी नगर में स्वागत करने के लिए आतुर है इसी कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के भी सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे जिसमें झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक विधायक प्रतिनिधी रंजीत सिंह, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुधा चंद्रा, मंडल के अध्यक्ष नागेंद्र निगम, सारनी ग्रामीण अध्यक्ष मोहन मोरे, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ डेहरिया, श्याम मदान, अरविंद सोनी, प्रकाश शिवहरे, कृष्णा साहू, रविन्द्र देशमुख, रेवाशंकर मगरदे, पार्षद भीम बहादुर थापा, योगेश बर्डे, प्रवीण सोनी, मनीष धोटे, प्रकाश डेहरिया, मुकेश जयसवाल, विनय मदने, अजय बग्गा, राहुल कापसे, संजय लोखंडे,दीपक सिंनोटिया सहित अनेक कार्यकर्ता अधिकारी एवं कर्मचारिगण उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!