15 अगस्त पर व्यापारी संघ के रविशंकर सोनी जी के हाथो मदर्स ग्लोरी प्री स्कुल में ध्वजारोहण किया गया।
सारनी। 15 अगस्त श्रीमान् सोमलाल पाल, महेंद्र सिक्केवाल एवं रविशंकर सोनी जी के हाथो मदर्स ग्लोरी प्री स्कुल में ध्वजारोहण किया गया ।
ध्वजारोहण के पश्चात बच्चो ने देशभक्ति गीतो एंव भाषण के द्वारा अतिथि का मन मोह लिया । नन्हे-मुन्ने बच्चे रानी लक्ष्मीबाई, इंदिरा ‘गांधी, सुभाषचंद्र बोस, डॉ भीमराव अंबेडकर ,भगत सिंह, शिवाजी राजे, इत्यादि वेशभूषा मनमोहक प्रस्तुती दी,
संचालिका श्रीमती पांडे ने बताया कि हमारे विद्यालय में छोटे बच्चो के सर्वागीण विकास पर अत्यधिक ध्यान दिया जाता है। सभी स्कूल के स्टाफ के साथ मिलकर 15 अगस्त का पर्व मनाया गया । ताकि उनमें आत्मविश्वास बढ़े।
Advertisements
Advertisements