उत्कल घासी समाज उत्थान समिति ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया
बैतूल। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी जिला बैतूल मप्र ने 77 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर लगातार 16 सालों से सिविल आफिस के नीचे काली मंदिर सामने बड़ के पेड़ के पास जगन्नाथ भगवान के मौसी मंदिर मंच स्थल पर समाज के वरिष्ठ अध्यक्ष श्री परमानन्द सिंदूर के मुख्य अतिथि में उनके कर कमलों से ध्वजारोहण किया गया जिसमें कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उत्कल घासी घसिया महासमाज मप्र के प्रदेशाध्यक्ष रंजीत डोंगरे जी ने उपस्थित सामजिक बन्धुओ को 15 अगस्त आजादी स्वतंत्रता के विषयों को विस्तृत पूर्वक अपने विचार रखे समाज के युवा अध्यक्ष श्री अमित सिन्दूर , सचिव कीर्ति नायक महिला अध्यक्ष श्रीमती माधवी सिंदूर सचिव निशा महानन्द व के नेतृत्व में समाज के वरिष्ठ जन माताएं बहने बड़े बुजर्ग युवाओ बच्चो व आमंत्रित अतिथियों के उपस्थिति में 15 अगस्त आजादी का जश्न झंडा फहराया कर मनाया गया वृक्षारोपण.भी समाज के द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों समाज बन्धुओ का आभार पूर्व सचिव श्री निराकार सागर ने व्यक्तकिया इस अबसर पर समाज के श्री पीतम सिंदूर , श्री चम्पेश्वर डोंगरे श्री सत्यभान डोंगरे श्री चंद्रकांत सोनी दयानिधि नागेश धनवंत सिंदूर रवि सिन्दूर तिरनाथ सिंदूर सत्यम नागेश कामदेव सोनी हरिओम कुशवाह सुरेंद्र सोनी राजेन्द्र सागर देवेंद्र डोंगरे राकेश सोनी किशोरी सोनी जय सिन्दूर हितेन सिंदूर थबिराम डोंगरे आत्माराम डोंगरे राजकूपर सिन्दूर ससबिन्दु डोंगरे आनंद सिंदूर क्लाचन्द सिन्दूर अशोक सोनी हेमंत सोनी काजल डोंगरे मोनिका कुमार उषा नागेश सुआदेई कुमार मंजूरी डोंगरे प्रिया नायक आरती नायक डोली बाघ अंजली बाघ अन्य नगर के गणमान्य सामजिक बन्धु गण भारी संख्या में लोग मौजूद थे ।