स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन, परेड की सलामी ली
बैतूल। देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने परेड कमांडर्स से परिचय भी प्राप्त किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी भी मौजूद थे। समारोह में मुख्य अतिथि श्री बैंस ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। देश की स्वतंत्रता का यह पर्व समूचे जिले में उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
समारोह में आयोजित परेड में एसएएफ सीनियर सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल (पुरूष), जिला पुलिस बल (महिला), सीनियर होमगार्ड बल, जिला वन विद्यालय, एनसीसी सीनियर डिवीजन बालक (जेएच कॉलेज), एनसीसी सीनियर डिवीजन बालिका (जेएच कॉलेज), एनसीसी जूनियर डिवीजन शासकीय कन्या महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एनसीसी जूनियर डिवीजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, जूनियर डिवीजन स्काउट सरस्वती विद्या मंदिर कालापाठा (बालिका), ट्रफिक वार्डन, जूनियर एनसीसी डिवीजन आरडी पब्लिक स्कूल कालापाठा, शौर्य दल (बालिका), राष्ट्रीय सेवा योजना संयुक्त इकाई जेएच कॉलेज, जूनियर एनसीसी लिटिल फ्लावर हायर सेकेंडरी स्कूल, रेडक्रास दल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज, बैंड घोष दल भारत-भारती विद्यालय जामठी द्वारा भव्य परेड प्रस्तुत की गई। परेड में राष्ट्रगान की धुन के साथ हर्ष फायर भी किया गया।
समारोह में आरडी पब्लिक स्कूल कालापाठा, शासकीय महाविद्यालयीन एवं सीनियर कन्या छात्रावास, सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कालापाठा, डिवाईन स्कूल बैतूल बाजार, शासकीय आदिवासी कन्या क्रीड़ा परिसर एवं शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसको उपस्थित दर्शकों ने तालियां बजाकर सराहा।
मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने सांसद श्री डीडी उइके, विधायक आमला डॉ.योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी के साथ इस समारोह में आकर्षक परेड प्रस्तुत करने वाली विभिन्न बलों की टुकडिय़ों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। सीनियर डिवीजन में परेड प्रस्तुति में प्रथम स्थान पर एसएएफ सीनियर सशस्त्र बल, द्वितीय स्थान पर एनसीसी सीनियर डिवीजन बालिका (जेएच कॉलेज) एवं तृतीय स्थान पर जिला पुलिस बल (पुरूष) की टुकडिय़ां रही। जूनियर डिवीजन में स्काऊट सरस्वती विद्या मंदिर कालापाठा (बालिका) प्रथम, जूनियर एनसीसी डिवीजन आरडी पब्ल्कि स्कूल कालापाठा द्वितीय एवं जूनियर एनसीसी लिटिल फ्लावर हायर सेकेंडरी स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। भारत-भारती के बैंड घोष दल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में शासकीय महाविद्यालयीन एवं सीनियर कन्या छात्रावास के विद्यार्थियों की प्रस्तुति प्रथम स्थान पर, आरडी पब्लिक स्कूल कालापाठा द्वितीय स्थान पर एवं सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कालापाठा व शासकीय आदिवासी कन्या क्रीड़ा परिसर के विद्यार्थी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बीएमओ सीएचसी भैंसदेही डॉ.व्योमा वर्मा, डिस्ट्रिक्ट कम्यूनिटी मोबेलाइजर श्री कमलेश मसीह, आशा कार्यकर्ता श्रीमती चंदो धुर्वे, श्रीमती दुर्गा खंडाग्रे, श्रीमती रामबाई सेलुकर, श्रीमती सुखपति उईके, श्रीमती मुन्नी टेकाम, श्रीमती शांति धुर्वे, श्रीमती सेवंती उईके को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इसी तरह गौ सेवी श्री दीपेश दुबे, जन साहस संस्था, सफाई संरक्षक श्री अशोक मांडेकर एवं श्री विक्रम भाटिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमती अपूर्वा सक्सेना, स्व सहायता समूह से जुड़ी श्रीमती रामोती, श्रीमती रति कुमरे, श्रीमती ममता कहार, श्रीमती मंगलू बाई अखंडे सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अमनबीर सिंह बैंस द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, लोकतंत्र सेनानियों, शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया। इस दौरान सांसद श्री डीडी उइके, विधायक श्री निलय डागा, विधायक आमला डॉ.योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार, पूर्व सांसद श्री हेमंत खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आदित्य शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्री अक्षत जैन सहित विभागीय अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
समारोह में परेड के मुख्य कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री दिनेश मर्सकोले एवं सहायक कमांडर सूबेदार श्री संदीप सुनेश थे। कलापथक दल के श्री सुरेश कुमार यादव, श्री नत्थू बारस्कर एवं श्री नवल किशोर मोहबे द्वारा मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री श्यामदेव ब्राह्मणे एवं श्रीमती कृष्णा हजारे द्वारा किया गया।