निर्वाचन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
बैतूल। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने सोमवार को विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर नोडल अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा निर्वाचन की भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, अपर कलेक्टर श्री जयप्रकाश सैयाम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद सहित निर्वाचन से जुड़े नोडल अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने मानव संसाधन, स्वीप, कानून व्यवस्था, वल्नेरेबिलिटी मेपिंग, आदर्श आचरण संहिता का क्रियान्वयन, शिकायत निवारण एवं मतदाता सहायता, मतदाता सूची प्रबंधन, डाक मत पत्र प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, ईवीएम व्यवस्था, आईटी प्रबंधन, प्रशिक्षण, मीडिया प्रबंधन, कम्यूनिकेशन प्लान, व्यय लेखा निगरानी एवं निर्वाचन सामग्री प्रबंधन की तैयारी की समीक्षा की गई।