पौधरोपण महा अभियान के तहत 100 पौधों का रोपण

RAKESH SONI

पौधरोपण महा अभियान के तहत 100 पौधों का रोपण

बैतूल। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा अंकुर अभियान अंतर्गत पौधरोपण महाअभियान के तहत कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशन में एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अक्षत जैन के मार्गदर्शन में प्रभातपटट्न ब्लॉक के प्रस्फुटन ग्राम बिरोली झिलपा में प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर बरखाड़े के खेत में आम, सागौन, कटहल के 100 पौधे रोपे गए। इस दौरान सभी पौधों को वायुदूत ऐप पर अपलोड भी किया गया।
इस अवसर पर प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष, मेंटर पवन रायपूरे, नितेश सोलंकी, बबलू बारंगे, वीरेंद्र सूर्यवंशी, माधोराव कापसे, नवांकुर संस्था से विजय बारस्कर, कमलेश आधवरे, दुर्गेश बुआडे, गोकुल रोड़ले एवं विकासखंड समन्वयक राधा बरोदे व समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!