गांव गांव पहुंचना लाडो अभियान
(खियांशी को मिला जन्मदिन का तोहफा)
बैतूल। बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विथ लाडो अभियान के माध्यम से घर-घर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत अभियान का संदेश भी दिया जा रहा है आज लाडो फाउंडेशन टीम पहुंची ग्राम सेल गांव जहां पिता श्री दिलीप रावत माता श्रीमती दुर्गा रावत की बेटी खियांशी के जन्मदिन पर उसे नेम प्लेट का तोहफा दिया इस अवसर पर दादा श्रीराम रावत जी और दादी श्रीमती शकुन रावत ने अभियान की प्रशंसा की और कहां की इस प्रकार का अभियान हमारे गांव में पहली बार आया, इस अभियान को गांव में चलाया जाएगा इस मौके पर लड़ो फाउंडेशन संस्थापक श्री अनिल यादव, सदस्य श्री रितिक सोनी, चाचा श्री दिलीप रावत, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे
Advertisements
Advertisements