अगस्त के आखिरी सप्ताह में मुख्यमंत्री करेंगे खदान और प्लांट की 660 मेगावाट इकाई का भूमिपूजन: विधायक डॉ. पंडाग्रे

RAKESH SONI

अगस्त के आखिरी सप्ताह में मुख्यमंत्री करेंगे खदान और प्लांट की 660 मेगावाट इकाई का भूमिपूजन: विधायक डॉ. पंडाग्रे

सारनी, पाथाखेड़ा और शोभापुर को मिली संजीवनी क्लीनिक की सौगात, 6 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का भूमिपूजन।

नपाध्यक्ष बोले : सारनी में बनेगा इंडोर स्टेडियम, रामरख्यानी स्टेडियम एवं स्वीमिंग पूल का होगा जीर्णोद्धार किया जाएगा।

सारनी। नगर पालिका क्षेत्र के सारनी, पाथाखेड़ा और शोभापुर कॉलोनी क्षेत्रों में शुक्रवार को विकास पर्व के तहत विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, नपाध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार व अन्य जनप्रतिनिधियों ने तीन संजीवनी क्लीनिकों की सौगात दी। इसके साथ ही तीनों क्षेत्रों में 6 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों के भूमिपूजन किए गए।

कार्यक्रमों की शुरूआत दोपहर 12 बजे शोभापुर कॉलोनी सुपर मार्केट से हुई। यहां 13.63 लाख की लागत से नवनिर्मित संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, नपाध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र पांसे, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह, सुधा चंद्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, पीजे शर्मा, पार्षदगणों और मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम की मौजूदगी में लोकार्पण किया गया। विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए जो भी योजनाएं तैयार की गई थी, इन साडे तीन सालों में हमने 110 प्रतिशत पूरी की है। बड़ी समस्या बिजली की थी,

नगर पालिका के सहयोग से लगभग सभी वार्डों में चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराई गई। नगर सरकार बनने के बाद बुनियादी सुविधाओं पर सरकार ने तेजी से काम किया। जलावर्धन योजना एवं पीएम आवास जैसी बड़ी योजनाओं को तेजी प्रदान की गई। स्वास्थ्य की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए तीन संजीवनी क्लीनिक शुरू किए गए है। विधायक ने कहा कि आज यानी शुक्रवार सुबह ही डब्ल्यूसीएल के अधिकारियों ने चर्चा में बताया कि खदान के टेंडर हो गए हैं।अगले पंद्रह दिनों में इसके वर्क ऑर्डर लगा दिए जाएंगे।

पावर प्लांट में अगस्त के अंत तक 660 मेगावाट की सुपर क्रिटीकल इकाई का भूमिपूजन भी करेंगे। इसका भूमिपूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं आएंगे। रामरख्यानी स्टेडियम के जीर्णोद्धार का कार्य नगर पालिका द्वारा किया जाएगा। तरण ताल यानी स्वीमिंग पूल का सुधार भी नगर पालिका करेगी। विधायक ने कहा कि इसके लिए उन्होंने पावर जनरेटिंग कंपनी के सीएमडी से चर्चा की है। क्षेत्र को पर्यटन के लिए विकसित करने के लिए डेम किनारे पार्क का निर्माण करेंगे। इंडोर स्टेडियम भी सारनी में तैयार किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि शहर के समग्र विकास के लिए विधायक डॉ. पंडाग्रे के नेतृत्व में नगर पालिका ने तेजी से काम किए है। खदानें, पावर प्लांट के अलावा यहां रोजगार के लिए सीमेंट फैक्ट्री भी लगाई जाएगी। इस अवसर पर पार्षदगण छाया अतुलकर, भीमबहादुर थापा, मीना ददन सिंह, किरण झरबड़े, ज्योति नागले, चंद्र सोनेकर, सुनीता धोटे, प्रवीण सोनी, भावना बंडू माकोडे, शिवकली नरें, हरिता पाल, इशरत बी, रूपलाल बेलवंशी, प्रीति मानकर, योगेश बर्डे, गणेश महस्की, मो. ताहिर अंसारी, जफर अंसारी, रोशनी संदीप झपाटे, महेंद्र भारती, वंदना बबलू वामनकर, अनिता बेलवंशी, अजाबराव धोटे, आकाश कुमार पंद्राम, संगीता, बेबी बिंझाड़े, कविता राजेश पटैया, रेखा मोहनलाल मायवाड़, मनोज डेहरिया, आनंद पिंटिश नागले, संगीता प्रवीण सूर्यवंशी, सरिता मनोज वागद्रे, जीपी सिंह, प्रकाश शिवहरे, रेवा मगरदे, प्रकाश डेहरिया, संजय लोखंडे, राकेश सोनी, राहुल कापसे, विनी राय, दिलीप झोड़, शांति पाल, ददन सिंह, निलेश राजवंशी, विनय मदने, कुबेर डोंगरे, दिनेश यादव, वीरू सोनारे, अम्मू राणा, मुकेश यादव, सुनंदा पाटिल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

इन कार्यों का हुआ भूमिपूजन

शोभापूर में वार्ड 30 में 12.75 लाख से रिटेनिंग वाल, वार्ड 31 में 11.18 लाख से सीसी रोड, वार्ड 31 में ही 13.23 लाख से आरसीसी नाली, वार्ड 32 में 10.40 लाख से एक्यूप्रेशर पार्क बाउंड्रीवाल, वार्ड 33 में 11.85 लाख की लागत से पेवर ब्लाक, वार्ड 34 में 12.43 लाख से आरसीसी नाला, वार्ड 35 में 15.04 लाख की लागत से रिटेनिंग वाल का मिर्नण काय का भूमिपूजन अतिथियों ने किया। इसी तरह पाथाखेड़ा के गायत्री मंदिर परिसर मे 23.25 लाख की लागत से तैयार संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण अतिथियों ने किया। इसके बाद पुराना बाजार में आयोजित एक कार्यक्रम में वार्ड 17 एवं 23 से 28 तक सड़कों का रिन्यूवल कोड कार्य 1.65 करोड़, वार्ड 14 में 12.97 लाख की लागत से आरसीसी रिटेनिंग वाल, वार्ड 15 में 13.54 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण, वार्ड 16 में 12.44 लाख की लागत से रिटेनिंग वाल निर्माण, वार्ड 18 में 12.44 लाख की लागत से रिटेनिंग वाल, वार्ड 19 में 386 लाख से सांस्कृतिक मंच, वार्ड 21 में 12.49 लाख से सीसी रोड, वार्ड 22 में 12.70 लाख की लागत से नाली निर्माण, वार्ड 23 में 16.89 लाख की लागत से सीसी रोड, वार्ड 26 में 19.59 लाख से आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड 28 में 7.50 लाख से आरसीसी नाली, वार्ड 29 में 12.26 लाख से पेविंग ब्लाक निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। आखिर में जनप्रतिनिधिगण सारनी पहुंचे। यहां वार्ड 11 थाना रोड पर 23.44 लाख की लागत से नवनिर्मित संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण विधायक डॉ. पंडाग्रे व अतिथियों ने किया। नगर पालिका में आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इसमें वार्ड 1 में 12.28 लाख से सीसी रोड, वार्ड 3 में 12.65 लाख से आरसीसी रिटेनिंग वाल, वार्ड 4 में 15.05 लाख से पेविंग ब्लाक, वार्ड 8 में 12.97 आरसीसी रिटेनिंग वाल, वार्ड 9 में 30.18 लाख से मठारदेव मंदिर के समीप प्रथम तल मंगल भवन निर्माण, वार्ड 0 में 10.07 लाख की लागत से पेविंग ब्लाक वार्ड 13 में 14.94 लाख से वनश्री गार्डन में एक्यूप्रेशर टाइल्स निर्माण, वार्ड 13 में 17.14 लाख से पेविंग ब्लाक फिक्सिंग कार्य का भूमिपूजन किया गया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!