रफी साहब और किशोर दा के गीतों का करवा….देर रात तक चलता रहा,
केएससी ग्रुप ने दी गीतो को गाकर श्रृद्धांजली
सारनी। स्वर साधना केएससी ग्रुप सारनी द्वारा मोहम्मद रफी और किशोर दा को उन्ही के सदाबहार गीतों को को गाया। 6 अगस्त रविवार को स्वर साधना केएससी म्यूजिकल ग्रुप सारनी के कलाकार द्वारा डोंगरे लान में आयोजित कार्यक्रम में अपनी आवाज में मोहम्मद रफी साहब और किशोर दा के गाए गीतों को गाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
जानकारी देते हुए ग्रुप के संचालक रवि नागले ने बताया कि 6 अगस्त रविवार को शाम 6 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर की देवि माँ शारदे के छायाचित्र के समक्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शशिकांत सरदेश पांडे (प्राचार्य) श्रीराम संगीत विद्यालय छिंदवाड़ा द्वारा दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर की। तत्पश्चात केएससी ग्रुप के सदस्यो ने भी माँ सरस्वती के पुष्प अर्पित कर नमन किया। उसके बाद मो. रफी और किशोर दा नगमो का सिलसिला चला। कार्यक्रम के संचालक रवि नागले ने प्यार दीवाना होता है, विजय जावलकर ने ज़िंदगी का सफर है ये कैसा सफर, कैलाश पाटील ने ओ हंसीनी कहाँ उड़ चली, मोनू चंदेल ने बाहोश ओ हवास में दीवाना, विजय नागले ओ फिरकी वाली, दिलीप टेकाम ने तुम मुझे यूँ भुला न पाओगे, ओमकार प्रधान ने कहना है आज तुमसे पहली बार, हेमलता दवन्दे ने छूकर मेरे मन को , अंजना टेकाम ने तू इस तरह से , रेखा महस्की ने लिखे जो खत तुझे, राहुल गवई ने जिंदगी आ रहा हूँ मैं, मनोज कुमार ढाकरिया ने पल पल दिल के पास, निखिल चंददास ने मैं जट यमला पागल दीवाना, दिलीप पुआर ने तुझको पुकारे जैसे गीतों को गाकर समा बांधा। सैकड़ों लोगों ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया। कई दशकों से संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाले भारतीय पाशर्व गायको के सदाबहार नागमो को स्वर साधना कराओके सिंगर क्लब म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों के द्वारा सुरो का सफर कल भी आज भी कार्यक्रम के अंतर्गत गीतों को गाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा केएससी ग्रुप के सदस्यो को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। संगीत में रूचि रखने वाले श्रोतागणो ने कार्यक्रम की खुब सराहना की। संगीत में रुचि रखने वाले अपनी प्रतिभाओं को निखारने एवं मन का डर दूर कराने के उद्देश्य से ही हमने केएससी म्यूजिकल ग्रुप का निर्माण किया है। संगीत प्रेमियों के लिए यह एक मंच है।