राष्ट्रीय सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान के तहत बच्चों एवं गर्भवती माताओं का किया टीकाकरण

RAKESH SONI
New Update 3d rendering on white background.

राष्ट्रीय सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान के तहत बच्चों एवं गर्भवती माताओं का किया टीकाकरण

बैतूल। राष्ट्रीय सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के अंतर्गत प्रथम चरण प्रथम दिवस 7 अगस्त को जिले में 296 सत्र आयोजित किए गए। यूविन पोर्टल में दर्ज 704 छूटे हुए बच्चों में से 645 बच्चों (92 प्रतिशत) एवं 102 गर्भवती माताओं में से 101 (99 प्रतिशत) गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया गया।

सीएमएचओ डॉ. सुरेश बौद्ध ने बताया कि अभियान का यह प्रथम चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त तक संचालित किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!