सामाजिक समरसता की अनोखी मिशाल बनी संत शिरोमणि गुरू श्री रविदास जी समरसता यात्रा
जिले में यात्रा के आगमन पर समाज के सभी वर्गों के लोगों ने मिलकर किया भव्य स्वागत
खेड़ी एवं बैतूल में हुआ जनसंवाद
बैतूल। प्रदेश सरकार संत शिरोमणि संत श्री रविदास जी महाराज के भव्य मंदिर का निर्माण सागर जिले में लगभग 102 करोड़ रूपए की लागत से करने जा रही है। मंदिर के निर्माण और समरसता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा निकाली जा रही संत शिरोमणि श्री रविदास जी समरसता यात्रा मंगलवार को बैतूल जिले में पहुंची। बैतूल जिले में प्रवेश पर गवासेन, चिचोली, जीन दनोरा, खेड़ी सांवलीगढ़, भडूस एवं बैतूल नगर के कारगिल चौक पर यात्रा का पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह ढोल-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। ग्राम जीन दनोरा में संत शिरोमणि श्री रविदास जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं पादुका पूजन किया गया। टिकारी स्थित संत शिरोमणि श्री रविदास जी गुरू घर पर भी पूजन-अर्चन कर पादुका पूजन किया गया।
ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ एवं बैतूल के टिकारी स्थित संत शिरोमणि श्री रविदास जी गुरू घर परिसर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में संबोधित करते हुए अनुसूचित जाति एवं वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर ने कहा कि सागर में संत शिरोमणि श्री रविदास जी मंदिर एवं कला संग्रहालय के निर्माण के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों से समरसता यात्राएं रवाना हुई है। यह यात्राएं प्रदेश के विभिन्न स्थानों से होते हुए 12 अगस्त को सागर पहुंचेगी, जहां संत शिरोमणि श्री रविदास जी के मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं समाज के सबसे पिछड़े व्यक्ति को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। इन योजनाओं से समाज का हर व्यक्ति लाभान्वित हो रहा है। इस अवसर पर यात्रा के प्रभारी श्री सूरज जी केरो ने कहा कि सरकार समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को विकास के मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से घर-घर शौचालय, उज्जवला गैस, पक्का मकान, आयुष्मान कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना जैसी अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। जिससे प्रत्येक परिवार लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि श्री रविदास जी राष्ट्र की धरोहर है। उन्होंने हिन्दू परंपरा को आगे बढ़ाया है। यात्रा का उद्देश्य सभी में समरसता की भावना पैदा करना है। समरसता यात्रा के माध्यम से संत शिरोमणि श्री रविदास जी के मंदिर के निर्माण के लिए पवित्र जल एवं मिट्टी भी कलशों में एकत्रित की जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान संत किशनलाल जी महाराज, मीडिया सेल प्रभारी श्री नितेश खांडेकर, श्री ओमकार टिटारे, श्री किशोर मोहबे, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री हंसराज धुर्वे, जनपद सदस्य श्री जितेन्द्र राठौर, उपाध्यक्ष बैतूल बाजार नगर पालिका श्री सुरेश गायकवाड़, सरपंच श्रीमती शर्मिला ठाकुर, श्री मुकेश झाड़े सहित अन्य सामाजिक प्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद रहे। कार्यक्रम में लोक गायक श्री दयाराम सारोलिया एवं अन्य साथियों द्वारा संत शिरोमणि श्री रविदास जी के भजनों पर आधारित सुंदर प्रस्तुतियां दी गई।