विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने प्रवास के दौरान किया ग्राम जामखोदर आदिवासी बालक आश्रम का औचक निरीक्षण
किया कई विकास कार्यो का भूमिपूजन
सारणी। ग्राम जामखोदर में प्रवास के दौरान आदिवासी बालक आश्रम बेलोंड का औचक निरीक्षण किया। ओर छात्रों से संवाद किया।
इस अवसर पर साथ में सारणी ग्रामीण मंडल, मंडल अध्यक्ष श्री मोहन मोरे, आमला ग्रामीण मंडल के महामंत्री श्री महेश मर्सकोले, श्री सुभाष यादव, श्री सराजू कुमरे, श्री सुखमन सलाम, श्री जब्बर भी उपस्थित थे।आज विकास पर्व के दौरान ग्राम पंचायत जामखोदर के ग्राम जामखोदर में स्वीकृत नवीन आंगनवाड़ी भवन लागत राशि,10.00 लाख का भूमि पूजन किया गया ।
#विकासपर्व
आज ग्राम पंचायत बाकुड़ के ग्राम बाकुड़ में विकास पर्व के अवसर पर शासकीय हाई स्कूल परिसर बाकुड़ में 11.00 लाख की राशि से स्वीकृत बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य राशि 10.00 लाख रुपए की राशि से स्वीकृत स्लैप कन्वर्ट पुलिया निर्माण कार्य एवं निधि से 2.50 लाख रुपए की राशि से स्वीकृत सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।
इस अवसर पर साथ में आमला ग्रामीण मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री मोहन मोरे, श्री सुखमन सलाम, श्री देवी प्रसाद यादव, श्री सुभाष यादव, गोविंद यादव, छोटू उइके सराजू कुमरे की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
आज ग्राम पंचायत विक्रमपुर के ग्राम विक्रमपुर में विकास पर्व के अवसर पर 10.00 लाख की लागत राशि से स्वीकृत पुलिया निर्माण एवम 2.50 की लागत राशि से स्वीकृत सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।