जिले में 8 अगस्त को आएगी संत शिरोमणि श्री रविदास जी समरसता यात्रा

RAKESH SONI

जिले में 8 अगस्त को आएगी संत शिरोमणि श्री रविदास जी समरसता यात्रा

विभिन्न स्थानों पर होगा भव्य स्वागत

खेड़ी, बैतूल एवं आमला में आयोजित होगा जनसंवाद

सारणी में होगा पादुका पूजन

कलेक्टर ने की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा

बैतूल। जिले में 8 अगस्त से प्रारंभ हो रही संत शिरोमणि श्री रविदास जी समरसता यात्रा के भव्य स्वागत एवं यात्रा को व्यापक स्वरूप देने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने शनिवार को यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्रा के पड़ाव स्थलों पर समस्त आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। बरसात के मौसम को देखते हुए वॉटर पु्रफ टेंट की व्यवस्था आवश्यक रूप से की जाए। यात्रा के साथ चलने वाले दल के विश्राम के अच्छे इंतजाम हों। यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता हो इसके लिए भी सभी संबंधित अधिकारी ध्यान दें। बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती शिल्पा जैन, शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल सिंह कुशवाह सहित यात्रा से संबंधित क्षेत्रों के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में बताया गया कि 8 अगस्त को संत शिरोमणि रविदास जी समरसता यात्रा का प्रात: 11 बजे चिचोली तहसील के ग्राम गवासेन में आगमन होगा। जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। तदुपरांत यात्रा का चिचोली एवं जीन दनोरा में स्वागत होगा। दोपहर 1.30 बजे यात्रा ग्राम खेड़ी पहुंचेगी। जहां आदिवासी बालक छात्रावास के सामने के मैदान में जनसंवाद होगा। अपरान्ह् 3 बजे ग्राम भडूृस में यात्रा का स्वागत होगा। तदुपरांत 3.30 बजे यात्रा बैतूल पहुंचेगी। बैतूल में स्वागत उपरांत अपरान्ह् 4.30 बजे संत रविदास जी मंदिर टिकारी मंदिर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यात्रा का रात्रि विश्राम भारत-भारती आवासीय विद्यालय में होगा। नौ अगस्त को प्रात: 9.30 बजे यात्रा का बडोरा में स्वागत किया जाएगा। इसके पश्चात बैतूल बाजार, पंखा एवं हसलपुर में यात्रा का स्वागत होगा। दोपहर 12 बजे यात्रा आमला पहुंचेगी, जहां पुरानी हवाई पट्टी के पास जनसंवाद आयोजित किया जाएगा। यात्रा बोरीखुर्द होते हुए अपरान्ह् 3 बजे सारणी पहुंचेगी, जहां यात्रा का स्वागत एवं पादुका पूजन किया जाएगा। अपरान्ह् 3.30 बजे यात्रा का घोड़ाडोंगरी में स्वागत होगा, 4.30 बजे यात्रा शाहपुर पहुंचेगी। शाहपुर में स्वागत उपरांत भौंरा में यात्रा का स्वागत होगा। सायं 5 बजे यात्रा धार नाके पर स्वागत उपरांत नर्मदापुरम जिले के लिए रवाना होगी। यात्रा के दौरान संत शिरोमणि श्री रविदास जी पर केन्द्रित एवं उनके द्वारा रचित पद, गीत व संदेशों का उपयोग किया जाएगा। जन संवाद के दौरान संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन वृतांत पर जानकारी आमजन को प्रदान की जाएगी। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों की मिट्टी एवं विभिन्न नदियों से एकत्रित जल कलश का संग्रहण किया जाएगा। जिसका यात्रा पूर्णता कार्यक्रम में पूजन कर मंदिर के निर्माण में उपयोग किया जाएगा। यात्रा के दौरान सभी शासकीय/निजी विद्यालयों/महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों की जिला स्तरीय चित्रकला/गीत/निबंध/संभाषण एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जन संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रमाण पत्र से पुरूस्कृत किया जाएगा। समस्त शासकीय/निजी विद्यालयों/महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में संत शिरोमणि रविदास जी पर निर्मित ऑडियो-विजुअल सामग्री का विद्यालय/महाविद्यालय/विश्व विद्यालयों में प्रदर्शन होगा। जन संवाद स्थलों पर समस्त शासकीय/निजी विद्यालयों/महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों के छात्रों की सहभागिता भी होगी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!