कलेक्टर ने मच्छीबोरगांव, लायवानी एवं कोथलकुण्ड में स्कूल व आंगनवाड़ी देखे, विकास कार्यों का निरीक्षण किया
मच्छीबोरगांव में सेल्समेन को हटाने के निर्देश
बैतूल। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने शुक्रवार को भैंसदेही तहसील के ग्राम मच्छी बोरगांव, लायवानी एवं कोथलकुण्ड का भ्रमण कर वहां स्कूल, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र देखे। साथ ही विकास कार्यों का निरीक्षण किया। ग्राम मच्छी बोरगांव में राशन दुकान के निरीक्षण के दौरान यहां नियुक्त सेल्समेन पीओएस मशीन ऑपरेट नहीं कर पाने एवं अन्य व्यक्ति से ऑपरेट करवाने की स्थिति पाए जाने पर कलेक्टर ने उक्त सेल्समेन को हटाने के निर्देश दिए।
ग्राम मच्छी बोरगांव में कलेक्टर द्वारा प्राथमिक शाला में मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया एवं बीएलओ से मतदाता जागरूकता अभियान पर चर्चा की। मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं मतदाता जागरूकता अभियान के संचालन की जानकारी ली। यहां हायर सेकेंडरी स्कूल का भी भ्रमण कर उन्होंने शैक्षणिक व्यवस्थाएं देखी। आंगनवाड़ी के निरीक्षण के दौरान पोषण आहार वितरण व्यवस्था एवं अन्य गतिविधियों के संचालन की व्यवस्थाएं देखी। उचित मूल्य की दुकान में पदस्थ सेल्समेन श्री सुधीर मुंजे द्वारा पीओएस मशीन ऑपरेट नहीं कर पाने एवं अन्य व्यक्ति से मशीन ऑपरेट करवाने की स्थिति पाए जाने पर सेल्समेन को तत्काल हटाए जाने के निर्देश दिए। ग्राम लायवानी में प्राथमिक शाला के निरीक्षण के दौरान बच्चों का शैक्षणिक स्तर कमजोर पाए जाने पर यहां पदस्थ शिक्षक का आगामी आदेश तक वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। यहां कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्र पहुंचकर बच्चों से चर्चा की एवं वहां के अभिलेखों का भी निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचकर कलेक्टर ने वहां अभिलेखों के संधारण का निरीक्षण किया। यहां एम्बुलेंस नहीं पहुंचने की शिकायत मिलने पर एम्बुलेंस की सुचारू व्यवस्था के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचकर भी कलेक्टर द्वारा यहां की व्यवस्थाएं देखी गईं। ग्राम सरपंच को झाड़ फूंक एवं अंधविश्वास के माध्यम से इलाज नहीं करवाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक बनाने के लिए भी समझाईश दी गई।
ग्राम कोथलकुण्ड के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित सीमेंट कांक्रीट रोड का निरीक्षण किया। यहां प्राथमिक शाला भवन जीण-शीर्ण मिलने पर नवीन भवन निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। यहां छात्रावास का भी निरीक्षण कर मेन्यू अनुसार भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। छात्रावास में भंडारित खाद्य सामग्री का भी निरीक्षण किया। छात्रावास की छत मरम्मत करने के निर्देश दिए। ग्राम के हायर सेकेंडरी स्कूल के निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों से उनकी पढ़ाई पर चर्चा की एवं शैक्षणिक स्तर देखा। स्कूल की भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान की प्रयोग शालाओं को अलग-अलग संचालित करने के निर्देश दिए। यहां आवासीय बस्ती में ट्रांसफार्मर खराब होने संबंधी शिकायत मिलने पर आवश्यक मरम्मत करने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। स्कूल के सामने निर्मित लोक निर्माण विभाग की सडक़ की मरम्मत करने के भी कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन की समस्याएं भी सुनीं गई एवं उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।