जनपद पंचायत प्रभातपट्टन सभा कक्ष मैं विकासखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन।
सारणी। मध्य प्रदेश जल निगम मर्यादित परियोजना क्रियान्वयन इकाई छिंदवाड़ा अंतर्गत ग्रामों में संचालित परियोजना प्रचार प्रसार एवं क्षमता वर्धन कार्यक्रम के लिए जनपद पंचायत प्रभातपट्टन के सभाकक्ष में सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ विकासखंड प्रभातपट्टन के माननीय जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा किया गया। कार्यशाला में उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए नल जल योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है इस योजना से ग्राम में प्रत्येक घर मैं नल से जल मिलेगा इसलिए सभी विभागों के द्वारा अपनी अहम भूमिका निभाकर कार्य की गुणवत्ता रखना है जिससे परियोजना का सफलतम संचालन किया जाएगा। साथ ही ग्रामीण परिवारों को क्रियाशील नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रत्येक ग्रामीण को विश्वास में लेकर जल की गुणवत्ता एवं महत्व के प्रति जागरूक करना है। स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ जल का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर कॉलोनी पाथाखेड़ा द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई। संस्था अध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल द्वारा कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों का स्वागत कर परियोजना के सफल संचालन पर उद्बोधन दिया गया प्रोजेक्ट मैनेजर श्री लीलाधर गड़ेकर द्वारा परियोजना की विस्तृत जानकारी दी गई। इसी संदर्भ में समूह जल प्रदाय योजना में कार्य कर रहे तकनीकी अमले द्वारा भी योजनाओं की तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई गई। संस्था अध्यक्ष भारती अग्रवाल ने बताया की आज की कार्यशाला में सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार विमर्श किए एवं एवं योजना में आ रही कठनाइओ का निराकरण करने का वादा किया। विकासखंड प्रभातपट्टन के आमंत्रित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही। जिसमें जनपद पंचायत प्रभातपट्टन के माननीय अध्यक्ष व माननीय उपाध्यक्ष एवं 10 जनपद सदस्य व पी एच ई डी के वरिष्ठ कार्यकर्ता, जल संसाधन विभाग के अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी , महिला बाल विकास विभाग अधिकारी, बैंक कर्मचारी एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जल निगम से एस क्यू सी टीम की उपस्थिति रही। एवं उनसे समस्त जनप्रतिनिधियों ने विस्तृत चर्चा की व कार्य में सहयोग की अपेक्षा रखते हुए उक्त कार्यशाला आयोजित की गई। सभी विभागों द्वारा इस परियोजना में पूर्ण सहयोग देकर प्रभातपट्टन विकासखंड में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अपनी सहमति दी। कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों का धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त संस्था प्रमुख द्वारा किया गया।
Advertisements
Advertisements