सेवानिवृत्त कर्मचारीयो के योगदान को भुलाया नही जा सकता :- आर पी पांडेय।
खंडवा (बीड)।सेवानिवृत्त कर्मचारीयों की उत्कृष्ट सेवाओं के कारण श्रीसिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया जिला खंडवा मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने पहले भी अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं ,जिनका श्रेय सेवानिवृत्त हुए कर्मचारीयो के साथ ही कंपनी केडर के अधिकारी और कर्मचारीयो को जाता है। यह विचार आर पी पांडेय मुख्य अभियंता ने सेवानिवृत्त हुए कर्मचारीयों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। श्री पांडेय ने कहा उत्कृष्ट सेवा करने के कारण परिवार को कम समय दे पाते हैं। यही पारिवारिक भाव के कारण मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड अनेक कीर्तिमान स्थापित कर रही है।आपने सभी सेवानिवृत्त हुए कर्मचरियो के सुखद भविष्य की कामना की। सेवानिवृत्त हुए नामदेव नागले , महादेव पाटनकर, मुन्नालाल साहू,संतोष कुमार करोले, ललित मोहन चौबे को पुष्प गुच्छ से स्वागत कर शाल श्रीफल मिष्ठान देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह का संचालन कर रही जेनिफर खलको ने सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का परिचय देते हुए बताया कि सभी सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी से अपनी सेवायें प्रारंभ कर 31 जुलाई 23 को श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। स्व सुरक्षा निधी समिति के सचिव अंबादास सूने और मुख्य अभियंता आर पी पांडेय ने महादेव पाटनकर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समिती के सचिव अम्बादास सूने ने बताया वर्तमान में नियमित सदस्य के वेतन से अंशदान के रूप में 150/- रूपए समिती को प्राप्त होते हैं।नियमित सदस्य के आकस्मिक निधन पर आश्रित परिवार को रूपए 75 हजार का आर्थिक सहयोग प्रदान कर रही है , साथ ही सदस्य के आई सी यू में एडमिट होने पर साठ हजार रुपए का आर्थिक उपचार हेतु बिना ब्याज के दिया जाता है। जो सदस्य के वेतन से किश्तो मे कटौती कर ली जाती है। समिती के सचिव ने बताया कि सेवानिवृत्त होने के पश्चात 56 सदस्यों ने समिती को अपनी राशि स्वेच्छा से समर्पित की है। सिंगाजी ताप विद्युत गृह से मारोती जैन फरवरी-23 में सेवानिवृत्त हुए हैं। स्वेच्छा से अपनी राशि समिती को समर्पित कर सराहनीय कार्य किया है। सिंगाजी संकुल के नितीन नामजोशी द्वारा भी अपनी राशि सेवानिवृत्त के बाद समर्पित करने की सहमति दी है। श्री नामजोशी का रिटायरमेंट – 2028 में है। समिती सभी का अभिनंदन करती है। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता के के बैरागी,आर के साहू,अधीक्षण अभियंता आर डी शर्मा यू एस वर्मा, कार्यपालन अभियंता अभय कुमार मरावी, शंकर सिंह राजपूत, लक्ष्मीनारायण त्रिवेदी,विशाल साहू ,प्रमोद चौकीकर सहित , सेवानिवृत्त हुए सदस्यों के परिवार के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन जेनिफर खलको पर्सनल आफिसर ने करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।