लाडो अभियान पहुंचा जिला नर्मदा पुरम

RAKESH SONI

लाडो अभियान पहुंचा जिला नर्मदा पुरम

नर्मदापुरम। आज मां नर्मदा की पूर्ण धरा ग्वालटोली में निगोते परिवार में लाडो अभियान ने दी दस्तक जहाँ पिता श्री सुभाष निगोते,माता श्रीमती अंकिता निगोते की बेटी भाग्यश्री के नाम की नेम्पलेट पूजन कर लगाई गई इस मौके पर दादा श्री इमरत लाल निगोते दादी श्रीमती सविता निगोते ने अभियान की प्रशंसा की इस मौके पर लाडो फाउंडेशन संस्थापक अनिल नारायण यादव ने बताया कि बेटी के नाम घर की पहचान अभियान 8 नवंबर 2015 बेटी आयुषी यादव के जन्मदिन से शुरू हुआ और धीरे-धीरे यह अभियान मोहल्ले से निकलकर वार्डों मैं पहुंचा लगातार प्रयासों से लोगों में जागरूकता बढ़ी और धीरे-धीरे यह अभियान देश के 20 राज्य जैसे हरियाणा, राजस्थान,गुजरात,पंजाब, महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़,केरल, बिहार,उड़ीसा,असम, हिमाचल प्रदेश,जम्मू कश्मीर, कर्नाटक,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में पहुंच गया जिसमें मध्य प्रदेश के 24 जिले भी शामिल है बैतूल जिले के 100 से अधिक गांव मैं अभियान पहुंच गया 2790 दिनों के सफर में अब तक 3200 परिवारों में बेटियों के नाम के नाम पर लगाई जा चुकी है यह अभियान लंदन पहुंच गया श्री यादव ने बताया कि इस अभियान को संपूर्ण भारत में पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है इस अभियान से बेटियों को एक नई पहचान मिल रही है इससे बेटियों का आत्मविश्वास और सम्मान बढ़ रहा है बेटी के नाम घर की पहचान अभियान के माध्यम से हम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्वच्छ भारत अभियान का संदेश भी दिया जा रहा है इस मौके पर उपस्थित चाचा सचिन निगोते ऋषभ निगोते मौजूद रहे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!