बाबा साहेब के स्टैचू के राजनीतिक उपयोग पर बवाल
भाजपा अजा एवं अजजा मोर्चा ने जताया विरोध
सारनी। कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा सारनी में बाबा साहब के स्टेच्यू पर चढ़कर भाषणबाजी किये जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। भाजपा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस घटना पर कड़ा एतराज जताते हुए थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर कांग्रेसियों के खिलाफ कारवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि 28 जुलाई की शाम को कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा एक राजनीतिक यात्रा निकाली गई थी। सारनी शापिंग सेंटर में स्थित परमपूज्य बाबा साहब की प्रतिमा को कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा राजनैतिक मंच के रुप मे इस्तेमाल किया गया।अजा मोर्चा अध्यक्ष योगेश बर्डे ने कहा कि इसके पहले ऐसा कभी नही हुआ। कांग्रेस के नेताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा के आगे खड़े होकर हाँथ में माइक लेकर राजनीतिक भाषण दिया जिससे कई लोगों की भावनाए आहत हुई है।
अजजा मोर्चा अध्यक्ष बबलू नर्रे ने कहा कि बाबा साहेब का प्रतिमस्थल हम सभी के आस्था का केंद्र है। सभी संगठन के लोग माल्यार्पण करने एवं बाबा साहब को नमन करने जाते रहते हैं लेकिन पहली बार बाबा साहब की प्रतिमा के आगे स्टैच्यू पर खड़े होकर कांग्रेस नेताओं द्वारा भाषणबाजी की गई है एवं राजनैतिक नारे लगाए गए हैं। कांग्रेसियोंके इस अभद्र प्रदर्शन से लोगो की भावनाए आहत हुई है। अजा एवं अजजा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्टॉच्यु पर असम्मानजनक तरीके से खड़े होकर भाषणबाजी करने वाले कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया,रामु टेकाम,हेमन्त वागद्रे, मनोज मालवे, भूषण कांति सहित स्टैच्यू पर मौजूद अन्य लोगों के खिलाफ उचित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष किशोर वरदे,भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक रणजीत सिंह,मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र निगम,पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुधा चंद्रा, सांसद प्रतिनिधि रवि पांसे,अजा मोर्चा मण्डल महामंत्री प्रकाश डेहरिया,कुबेर डोंगरे,वीरेंद्र सोनारे,सुनील मोखडे,विनय मदने,राहुल कापसे,पार्षद भीमभादुर थापा,प्रवीण सोनी, ददन सिंह संजय लोखंडे,मनीष धोटे,अशोक मांडवे, विशाल उइके, सुशील उइके, अनिश परते, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।