महेंद्रवाड़ी में लगाई गई राजस्व व पुलिस की संयुक्त चौपाल।

RAKESH SONI

महेंद्रवाड़ी में लगाई गई राजस्व व पुलिस की संयुक्त चौपाल।


घोड़ाडोंगरी। शुक्रवार को तहसील क्षेत्र घोड़ाडोंगरी अंतर्गत ग्राम महेंद्रवाड़ी में घोड़ाडोंगरी तहसीलदार महिमा मिश्रा की उपस्थिति में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। चौपाल में एक आवेदक पर्वत उइके द्वारा आवेदन पत्र दिया गया था कि उसकी भूमि की मेड को लेकर उसके पड़ोसी सोमा जी से उसका विवाद है और पड़ोसी की जो टापरी बनी हुई है तो उसकी छत से बरसात का पानी आवेदक के मकान की मिट्टी की कच्ची दीवार पर गिरता है,जिससे आवेदक के मकान की दीवार व कच्चा मकान गिरने की संभावना है,तो मौके पर सारणी नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया ने चौपाल में अनावेदक को समझाया कि बरसात के बाद आप अपनी भूमि का सीमांकन करवा लेना तब आपकी भूमि की सीमा(मेड) जहां आएगी तो फिर वहां आप अपनी हद बना लेना।अभी फिलाल बरसात में आप ऐसी व्यवस्था करें ताकि छत का बरसात का पानी आवेदक की दीवार पर नहीं गिरे।इस बात पर दोनों पक्षों को समजाइस दी गई तो दोनों पक्षों ने सहमति जताई एवं आपस में हाथ मिलाये। मौके पर सहमति का पंचनामा बनाया गया जिस पर आवेदक पर्वत उइके व अनाववेदक सोमाजी ने सहमति के हस्ताक्षर/अंगूठा निशानी लगाई और सभी ने तालियां बजाई। साथ ही शिविर में आई अन्य समस्याओं का भी निराकरण किया गया। एवं एक भूमि के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में विवाद था जिसका अभी चार दिन पहले ही न्यायालय तहसीलदार घोड़ाडोंगरी में एक पक्ष द्वारा आवेदन पत्र दिया गया है,उसमें शामिल खाते में पांच कृषक हैं,चूंकि चौपाल में मौके सभी कृषक उपस्थित न होने व एक पक्ष द्वारा उक्त भूमि में से अपनी बुआ का नाम कटवाने की बात भी कही तो दोनों पक्षों के उपस्थित एक एक व्यक्तियों को समजाइस दी गई आपका बंटवारा तहसील कार्यालय से ही होगा तो वह इस पर सहमत हो गए। इस मौके पर रानीपुर थाना प्रभारी मोहित दुबे, राजस्व निरीक्षक मोहन सिंह धुर्वे,ग्राम पटवारी अनिल साहा,सरपंच कामदा मर्सकोले, उपसरपंच विनोद धुर्वे,रोजगार सहायक भूपेंद्र राठौर सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!