जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कंट्रोल रूम में हुई आयोजित

बैतूल। मोहर्रम पर्व पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री सिद्धार्थ चौधरी की अध्यक्षता में कंट्रोल रूम बैतूल में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया ,उपरोक्त बैठक में सभी धार्मिक समुदाय के वरिष्ठ नागरिक गण तथा अखाडा व ताजिया समिती के आयोजक व सदस्य उपस्थित रहे. इस दौरान मोहर्रम को शांतिपूर्वक मनाने प्रशासन एवं पुलिस को अपने सुझाव प्रस्तुत किए गए . मुख्य रूप से सवारी, अखाडो व ताजिया को शांतिपूर्ण ढंग से निकाले जाने व मार्ग मे लाईट व्यवस्था बनाये रखने का सुझाव दिया गया. उपरोक्त शांति समिति की मीटिंग में बैतूल एडीएम बैतूल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेतूल, एसडीओपी बैतूल थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी गंज एवं शहर के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति मीटिंग का आयोजन कराने के निर्देश पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी द्वारा दिए गए थे जिसके पालन में आज विभिन्न थानों द्वारा शांति समिति की मीटिंग आयोजित कराई गई