लाडो का धूमधाम से प्रथम गृह प्रवेश ।

RAKESH SONI

लाडो का धूमधाम से प्रथम गृह प्रवेश ।

 बैतूल। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विथ लाडो अभियान के तहत घर-घर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है और साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का संदेश भी दिया जा रहा है

मान मिले सम्मान मिले और मिले पहचान,,, बेटियों को पहचान और सम्मान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है आज लाडो फाउंडेशन टीम पहुंची मां ताप्ती की पुण्य नगरी मुलताई जहां पिता श्री उदय अग्रवाल माता श्रीमती संस्कृति अग्रवाल की बेटी श्रीधा का नाना नानी के घर पहुंचने पर लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा धूमधाम से प्रथम गृह प्रवेश कराया गया और साथ ही लाडो श्रीधा के नाम की नेम प्लेट बेटी और माता का पूजन कर भेंट की गई इस अवसर पर श्रीमती संस्कृति अग्रवाल ने कहां की मेरी ससुराल गोंदिया महाराष्ट्र की है और मैं अपनी मम्मी पापा के घर आई हूं जहाँ लाडो फाउंडेशन टीम ने मेरी बेटी और मेरा गृह प्रवेश धूमधाम से कराया मेरी बेटी के नाम की नेमप्लेट भी भेंट की लाडो फाउंडेशन टीम को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं यह बेटी के सम्मान का अभियान निरंतर बढ़ता रहे और साथ ही लाडो फाउंडेशन संस्थापक अनिल यादव ने बताया कि अभियान निरंतर बढ़ रहा है इस अभियान से बेटियों के माता-पिता के साथ-साथ आम जन एवं समाजसेवी, पत्रकार बंधु भी जुड़ रहे है अपने 2780 दिनों के सफर में अभियान के माध्यम से अब तक 3200 से अधिक घरों में बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा चुकी है गौरतलब है कि इस अभियान से बेटियों की पहचान हो रही है और उनका सम्मान भी बढ़ रहा है हर तरफ अभियान की प्रसंशा हो रही है . इस मौके पर उपस्थित नाना जयप्रकाश अग्रवाल,नीता अग्रवाल, नाना दिलीप अग्रवाल नानी श्रीमती सरिता अग्रवाल नाना ओम प्रकाश अग्रवाल नानी श्रीमती पूजा अग्रवाल, श्री कन्हैयालाल अग्रवाल, श्रीमती कल्पना अग्रवाल, नसकुलवार अग्रवाल, श्रीमती कल्पना अग्रवाल, श्रीमती अनीता जैन, मामा संस्कार अग्रवाल शुभम अग्रवाल, लाडो फाउंडेशन डायरेक्टर श्रीमती निकिता यादव, नीलेश साहू मौजूद रहे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!