डकैती के शिकार हुए परिवार जनों से मिले विधायक
पुलिस अधीक्षक ने दो टीम का किया गठन
सारनी। ग्राम पंचायत सलैया के बालाजी बिहार कॉलोनी में 19 जुलाई की रात्रि को रमेश पाल के आवास पर अज्ञात तीन लोगो के माध्यम से धावा बोलकर नगद 20 हजार की राशि और 30 तोला सोना चोरी कर ले जाने में सफल हुए थे इस मामले में सारनी पुलिस के माध्यम से तत्काल मामला पंजीबद्ध कर के वह लोग जो डकैती जैसे गंभीर मामले में शामिल थे ऐसे लोगों को उठाकर पूछताछ किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सोमवार को आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे भाजपा के वरिष्ठ नेता पी जी शर्मा रंजीत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा की भूमिगत खदान से सेवानिवृत्त हुए रमेश पाल के आवास पर जाकर रमेश पाल और उनकी पत्नी दीपमाला से मुलाकात करके उन्हें सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन देने का कार्य किया है। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिलाया है कि सारनी पुलिस के माध्यम से इस मामले में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को जल्द पकड़कर सामग्री वापस करने में हर संभव प्रयास करवाएंगे जिसे देखते हुए उनके माध्यम से 2 दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौहान से मुलाकात करके इस मामले में जल्द खुलासा किए जाने की मांग की थी इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक के माध्यम से दो दल का गठन किया गया है एक दल को इंदौर और दूसरे दल को स्थान पर भेजा गया है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि ग्राम पंचायत सलैया के बालाजी विहार कॉलोनी में हुई इस गंभीर चोरी की घटना को सारनी पुलिस के माध्यम से जल्द खुलासा कर दिया जाएगा पीड़ित परिवार से मुलाकात करने वालों में कॉलोनी के घनश्याम मालवीय,रवि देशमुख सहित कॉलोनी के अन्य लोग रमेश पाल दीपमाला पाल के आवास पर पहुंचकर उनसे विस्तार पूर्वक चर्चा करने का कार्य किया है।