बाहरी लोगों की भूमिका की जांच की जानी चाहिए जिसे अपराध कम हो :- रंजीत सिंह
पुलिस अधीक्षक से मीलकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बाहरी लोगों की जांच की मांग

सारनी। ग्राम पंचायत सलैया के बालाजी बिहार में बीते दिनों चोरी की बड़ी घटना होने से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है।इस विषय को लेकर भारतीय जनता पार्टी के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रंजीत सिंह ने आमला सारनी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के साथ पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपकर बाहरी व्यक्तियों के आवागमन की जानकारी एवं अपराधियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की मांग की है,उन्होंने बताया कि सारनी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में एवं उससे जुड़े आसपास के क्षेत्रों में लगातार लूट डकैती जैसी गंभीर घटनाएं घटित होते जा रही है।पिछले दिनों ग्राम पंचायत सलैया के बालाजी बिहार में जो लूट की घटना हुई है उसमें नगर पालिका क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है।इससे समुचित जांच के लिए यह सुनिश्चित होना आवश्यक है कि क्षेत्र में जो लोग अन्य क्षेत्रों से आकर यहां पर विभिन्न कार्य में संलग्न हैं कई लोग फेरी करके वार्डों में अनजान चेहरे आकर निवास करने लग जाते हैं।धीरे-धीरे यहां के राशन कार्ड बनवा कर यहां के निवासी बन रहे हैं उनकी तथा उनके मकान मालिकों होटल एवं लाज की जानकारी पुलिस थाने में होना आवश्यक है। श्री सिह बताया कि इन दिनों बाहरी क्षेत्र के लोगों का नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र चरागाह बन गया है और वह कई तरह के गंभीर अपराध बडा रहते हैं स्थानीय लाज एवं होटलों में उनकी किसी भी तरह की कोई जानकारी अथवा लेखा-जोखा नहीं होता है उनके द्वारा गंभीर अपराधों को अंजाम देकर भी लोग यहां से बाहर आसानी से चले जा रहे हैं ऐसी स्थिति में देखते हुए बाहरी क्षेत्र के लोगों की पूर्ण जानकारी एकत्रित करके अपराध पर अंकुश लगाने की मांग भाजपा नेता रंजीत सिंह के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपकर की गई है।