मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 21 युवाओं को मिला रोजगार
राशन दुकानों में खाद्यान्न परिवहन की बागडोर सौंपी गई
सांसद श्री डीडी उईके ने वाहनों की चाभी सौंपकर हरी झंडी दिखाई
बैतूल। जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना की शुरूआत की गई है। योजना के अंतर्गत प्रदाय केन्द्र से उचित मूल्य की दुकान तक राशन सामग्री के परिवहन हेतु मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 21 बेरोजगार युवाओं को राशन दुकानों में खाद्यान्न परिवहन की बागडोर सौंपी गई है।
राशन सामग्री परिवहन के लिए जिले में कुल 21 सेक्टरों का निर्धारण किया गया है। इन सेक्टरों के माध्यम से जिले की समस्त 658 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में चयनित परिवहनकर्ताओं के माध्यम से प्रत्येक माह खाद्यान्न सामग्री का उठाव कर परिवहन कराया जाएगा। जिले में योजनांतर्गत निर्धारित 21 सेक्टर हेतु चयनित हितग्राहियों को 7.5 में टन क्षमता के अशोक लीलेण्ड कंपनी के 11 एवं आयशर कंपनी के 10 कुल 21 वाहनों को शनिवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर से सांसद श्री दुर्गादास उईके द्वारा हितग्राहियों को वाहन उपलब्ध कराकर हरी झंडी दिखाकर वाहन रवाना किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अजीत कुमार कुजूर, जिला प्रबंधक मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पो श्री जीएल लुधियानी सहित आपूर्ति विभाग के अधिकारी एवं नागरिक मौजूद थें।