चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल छात्र छात्राओं का प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर किया सम्मान।
मुलताई । नगर के फव्वारा चौक के समीप स्थित आदर्श नवीन प्राथमिक माध्यमिक शाला मुलताई में दिन शुक्रवार को रिलायंस ट्रेंड्स मुलताई द्वारा पर्यावरण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 1ली से 8वी तक के सभी छात्र छात्राओ ने भाग लिया। शाला के अभिषेक खंडेलवाल सर द्वारा बताया गया कि कक्षा 1 ली से 8वी तक के 300 बच्चो ने प्रतियोगिता में भाग लिया । जिसमे अच्छे चित्र बनाने वाले 6 छात्र छात्राओं को रिलायंस ट्रेंड्स ग्रुप के स्टोर मैनेजर श्री कमलेश पराड़कर व पिंटू बुआडे द्वारा मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान पर कक्षा 8वी से कनक साहू, कक्षा 5वी से फातिमा सिंघानिया व कक्षा 2री से वंदिता साहू विजेता रही। द्वितीय स्थान पर कक्षा 7 वी से साहेबा , कक्षा 3री से अलीना व कक्षा 1ली से रिजा विजेता रही। इस अवसर पर शाला की संचालिका श्रीमती रजिया सिद्दीकी, श्री अभिषेक खंडेलवाल व समस्त स्टाफ ने बच्चो को आशीर्वाद प्रदान किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।