पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री सिद्धार्थ चौधरी ने किया आरक्षक एवं नगर रक्षा समिति के सदस्य को सम्मानित
बैतूल। दिनांक 19. 20/07/2023 की दरम्यानी रात्रि में करीब 01:30 बजे पुलिस थाना कोतवाली बैतूल क्षेत्रान्तर्गत गोठाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी की घटना कारित करने के उद्देश्य से गुलाबराव मसराकर निवासी गोठाना बैतूल जो कि परिवार सहित पुणे गये थे. घर पर कोई व्यक्ति नहीं होने से अज्ञात बदमाशों द्वारा घर का ताला तोड़कर घर में घुसने की कोशिश की रात्रि गश्त में तैनात आरक्षक 344 मदनलाल मर्सकोले, थाना कोतवाली बैतूल एवं नगर रक्षा समिति के सदस्य राजेश नागपुरे द्वारा तत्काल घटनास्थल पर सेदारी की घटना को अंजाम नहीं दे सकें। इस तरह पुलिस की मौजूदगी होने के कारण घटना घटित नहीं हो सकी।
आरक्षक 344 मदनलाल मर्सकोले, थाना कोतवाली बैतूल को उत्साहवर्धन हेतु रुपये 500/- के नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत किया जाता है। साथ ही नगर रक्षा समिति के सदस्य राजेश नागपुरे को आरक्षक के हमराह रहकर सराहनीय कार्य किये जाने के फलस्वरूप उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।