जल जीवन मिशन के तहत सामुदायिक जन सभा का आयोजन
सारणी। ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा म. प्र जल निगम मध्यप्रदेश शासन का उपक्रम जल जीवन मिशन परियोजना के अंतर्गत विकासखंड भैंसदेही के ग्राम पंचायत नेपन्या एवं ग्राम कोयलारी एवं ग्राम पंचायत पिपरिया के ग्राम सिरजगांव में जन सभा का आयोजन किया गया। माननीय प्रधान मंत्री जी का संकल्प है की 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र में हर घर नल से जल पहुचाने एवं रोजाना प्रति व्यक्ति 55 लीटर एवं पशु हेतु 15 लीटर तक नियमित पानी की प्राप्ति हो इसी के अंतर्गत यह जल जीवन मिशन योजना की शुरुवात की गई। उक्त मिशन में गढ़ा, मेंढ़ा,वर्धा,घोघरी,अपर वेदा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना बैतूल जिसकी परियोजना क्रियान्वयन इकाई छिंदवाड़ा म.प्र एवं क्रियान्वयन सहायक संस्था ग्राम भारती महिला मंडल बैतूल है इस परियोजना में 3 जिले के 227 ग्राम चयनित किए गए है जिससे इस परियोजना द्वारा इन ग्रामों को लाभांतित किया जाएगा। आज की आयोजित जन सभा में जल जीवन मिशन के संबंध में निम्नलिखित जानकारियां ग्रामीणजानों को प्रदान की गई। कार्यकर्ताओं द्वारा स्वयं का परिचय क्रियान्वयन सहायक संस्था ग्राम भारती महिला मंडल का परिचय, जल निगम का परिचय, जल जीवन मिशन का परिचय उद्देश्य तथा लाभ, ग्राम में संचालित समूह जल प्रदाय योजना की जानकारी जैसे समूह जल प्रदाय योजना का नाम ग्राम स्तर पर बनी/बनने वाली टंकी का विवरण, पाइप लाइन की जानकारी नल कनेक्शन की जानकारी इत्यादि। उक्त कार्यक्रम परियोजना अवधी दौरान ग्राम में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में सहयोग की अपेक्षा के साथ समस्त गदिविधियो की जानकारी जैसे जान सभा, ग्राम स्तरीय सर्वे, ग्राम सभा, पीआरए, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का बैंक खाता खोलना, नुक्कड नाटक, रैली, स्कूल प्रतियोगिता, दीवाल लेखन, प्रचार रथ, ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति का प्रशिक्षण, संचालन एवं संधारण प्रशिक्षण आदि जानकारियां प्रदान की गई। उक्त सामुदायिक जन सभा में मुख्य भूमिका सरपंच पति महोदय संप्पत धोते की रही जिनकी उपस्तिथि एवं सहयोग से ग्रामिंजनो को योजना से संबंधित विस्तृत जानकारीयां प्रदान की गई। वही आज की जन सभा में सरपंच महोदय, उपसरपंच, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, स्वसहायता समूह की महिलाए क्रियान्वयन सहायक संस्था पी सी अविनाश मकोड़े, शबनम शेख, उमेश नायक, राजकुमार शर्मा एवं अन्य ग्रामीणजानो की उपस्थिति रही।