अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली को पार्ट टाइम डिप्लोमा की अनुमति के लिए प्राचार्य ने लिखा पत्र।

सारनी। शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बैतूल में पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ करने को लेकर विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन सारनी ,दिसंबर 2016 से लगातार प्रयास कर रही है।हाल ही में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बैतूल के प्राचार्य डॉक्टर अरूण सिंह भदौरिया ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली को अपने नियमित सीटों को ध्यान में रखकर पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ करने की अनुमति के लिए पत्र क्रमांक 1299 दिनांक 13 जुलाई 23 को लिखा । इस पत्र की एक प्रति दुर्गादास उइके सांसद बैतूल हरदा हरसूद और आमला सारनी विधायक डॉक्टर योगेश पंडागरे को भी दी है। विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन के क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने ने बताया कि दिसंबर 2016 से यूनियन लगातार पत्राचार कर शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बैतूल में पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स की शुरूआत करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। सचिव पुनीत भारती और अमित सल्लाम ने कहा प्रधान मंत्री के कौशल विकास कार्यक्रम को ओर अधिक प्रोत्साहित किया जाना चाहिए,लेकिन परिषद इस ओर ध्यान नही दे रही है। मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में न्यूनतम योग्यता आई टी आई प्रशिक्षित कर्मी है। यहां तक कि श्रीसिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया जिला खंडवा, संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर जिला उमरिया ,अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई जिला अनूपपुर ऐसे ताप विद्युत गृह हैं, जहां अधिक संख्या में आई टी आई प्रशिक्षित कर्मचारी काम कर रहे हैं। सभी अपना तकनीकी हायर एजुकेशन बढ़ाना चाहते है। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा पार्ट टाइम डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरुआत करने की अनुमति नहीं देने से सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के युवा तकनीकी कर्मचारीयो मे असंतोष है। पार्ट टाइम शुरुआत होने से बैतूल जिले के अन्य शासकीय विभाग के कर्मचरियों को भी इसका लाभ मिल सकता है।