दो, तीन एवं चार अप्रैल को स्वेच्छा से रखा जाएगा बाजार बंद

RAKESH SONI

दो, तीन एवं चार अप्रैल को स्वेच्छा से रखा जाएगा बाजार बंद

सामान्य दिनों में सायं 7 बजे के पूर्व करना होगी दुकानें बंद
धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना की जाएगी, परन्तु भीड़-भाड़ नहीं

सब्जी बाजार के स्थान पर होम डिलेवरी होगी

जिला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिये निर्णय


बैतूल। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के दृष्टिगत बुधवार को आयोजित जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में व्यापारी संगठनों की सहमति से आगामी दो, तीन एवं चार अप्रैल अर्थात् शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया है। रविवार का लॉकडाउन यथावत् प्रभावी रहेगा।

ग्रुप द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि आगामी दिनों में सायं 7 बजे के पूर्व बाजार की सभी दुकानें बंद कर ली जाएंगीं। धार्मिक स्थलों पर आगामी दस दिन पूजा-अर्चना होगी, परन्तु बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे नहीं हो सकेंगे।

ग्रुप की बैठक में विधायक आमला डॉ. योगेश पण्डाग्रे, पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद, पूर्व विधायक श्री हेमन्त खण्डेलवाल, ग्रुप सदस्य श्री अरूण गोठी, श्री ब्रजआशीष पाण्डे, डॉ. अरूण जयसिंह सहित व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि एवं निजी चिकित्सालयों के संचालक मौजूद थे।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिले में लगने वाले साप्ताहिक सब्जी हाट बाजार आगामी एक सप्ताह तक स्थगित रखे जाएंगे। इसके स्थान पर सब्जी की होम डिलेवरी की व्यवस्था की जाएगी। जिला अस्पताल में अनावश्यक भीड़ न हो, इस बात के दृष्टिगत निर्णय लिया गया कि वहां समय-समय पर निगरानी रखकर मरीज के साथ सिर्फ एक सहायक को जाने की अनुमति दी जाए। बुजुर्गों को भी यह सलाह दी गई कि वे अनावश्यक बाजार में न जाएं एवं भीड़ का हिस्सा न बने।

विवाह समारोहों एवं अन्य समारोहों में 50 से अधिक लोगों की उपस्थिति की अनुमति नहीं होगी। अंतिम संस्कार में 20 लोग से अधिक नहीं जा सकेंगे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!