क्षेत्रीय कल्याण समिति के सहयोग से मिला नया सामुदायिक भवन।

RAKESH SONI

क्षेत्रीय कल्याण समिति के सहयोग से मिला नया सामुदायिक भवन।

सारणी। क्षेत्रीय कल्याण समिति के सहयोग से पाथाखेड़ा क्षेत्र के विकास कार्य को एक कदम और आगे बढाते हुये आज दिनांक १०/०७/२०२३ को क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सोमेन्दु कुण्डू सर द्वारा शोभापुर कॉलोनी में स्थित नवीनीकरण सदन “सामुदायिक भवन” का फीता काटकर उद्घाटन किया,

कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (कार्मिक) श्री दिवाकर लोनारे द्वारा किया गया । मंच पर आसीन गणमान्यों द्वारा अपने-अपने विचार रखते हुये पाथाखेड़ा क्षेत्र में इस भवन के महत्व एवं आने वाले समय में इसकी आवश्यकता के साथ क्षेत्र में पिछले डेढ़ वर्षों से हो रहे विकास कार्यों का ज़िक्र किया गया एवम् इस भवन के नवीनीकरण का श्रेय श्री कुण्डू सर को दिया गया, उनके मार्गदर्शन से ही यह संभव हो पाया जिससे कि आज इस भवन का

कायाकल्प ही बदल दिया गया इस विकास कार्य के लिये पाथाखेड़ा क्षेत्र सदैव कुण्डू सर का ऋणि रहेगा एवं हमेशा इन कार्यों के लिये उन्हे याद किया जायेगा।क्षेत्रीय महाप्रबंधक महोदय ने अपने उद्धबोधन में अपनी विकास यात्रा का श्रेय पाथाखेड़ा क्षेत्र में कार्य कर रहे कर्मचारी,श्रमसंघ के पदाधिकारी ,अधिकारी गण एवम् यहाँ की जनता को दिया गया एवम् उन्होंने आग्रह किया की उनकी सेवानिवृत्ति के पश्चात इस भवन के साथ-साथ अंबेडकर भवन तथा नवीनीकरण किये गये अन्य स्थलों का नियमित रूप से ठीक ढंग से रख-रखाव किया जायेगा । इस अवसर पर श्रीमती अनन्या कुण्डू, क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी श्रीमती जयश्री मोघे,क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री जितेंद्र प्रसाद, कार्मिक प्रबंधन श्री प्रमोद खादीकर ,श्री विकास कापसे, श्री संतस्वरूप मानकर क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक श्री आई एस कमानी उपक्षेत्रीय प्रबंधक श्री चंद्रशेखर वेकोलि कल्याण मंडल सदस्य श्री कामेश्वर राय,श्री श्रीकान्त चौधरी, सीटू श्रम संघ के केंद्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश डिगरसे, एटक श्रम संघ के अध्यक्ष श्री ओमकार शुक्ला,एचएमएस श्रम संघ के अध्यक्ष श्री महेंद्र यादव ,सिस्टा के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री कैलाश चौकीकर समस्त अधिकारीगण,श्रम संघ पदाधिकारी एवम् कामगारबंधु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ छायाचित्र के माध्यम से

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!