लाडो फाउंडेशन टीम का सम्मान।

RAKESH SONI

लाडो फाउंडेशन टीम का सम्मान।

 बैतूल। हरिभूमि inh संवाद 2023 कार्यक्रम का आयोजन बेतूल गंज केसर बाग में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित भोपाल से आए कृषि मंत्री माननीय कमल पटेल जी, माननीय सांसद डीडी उइके जी, माननीय पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल जी, पूर्व सांसद प्रताप सिंह उईके जी, बैतूल विधायक निलय डागा जी, आमला विधायक योगेश पंडाग्रे जी, नगर पालिका अध्यक्ष महोदया पार्वतीबाई बारस्कर जी, कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डू शर्मा जी, समाजसेवी राजीव खंडेलवाल जी,अतीत पवार जी इन सभी महान विभूतियों की उपस्थिति में लाडो फाउंडेशन के उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया, सम्मान हेतु इष्ट मित्रों द्वारा बधाइयां दी गई, लाडो फाउंडेशन संस्थापक अनिल यादव ने इस सम्मान के लिए हरिभूमि inh के संपादक एवं रिपोर्टरों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!