कर्मचारी, अधिकारियों को शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया सम्मान।

RAKESH SONI

कर्मचारी, अधिकारियों को शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया सम्मान।

खंडवा (बीड) ।स्व सुरक्षा निधी समिति के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि सिंगाजी ताप विद्युत गृह से मंडल/कंपनी की उत्कृष्ट सेवा करने के बाद जून माह में सेवानिवृत्त हुए संजय पेंडोर अतिरिक्त मुख्य अभियंता सिविल ,एस एस गुप्ता अधीक्षण अभियंता सिविल,

के के कर्मा सहायक अभियंता सिविल, शांतिराम सिंगारे संयंत्र सहायक को श्रीफल ,शाल और मिष्ठान के साथ स्व सुरक्षा निधी समिती के स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अभियंता आर पी पांडेय ने सम्मानित किया। इसके पूर्व अतिथियों और सेवानिवृत्त कर्मचारी अधिकारीयों का पुष्प गुच्छ से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारी,अधिकारीयों के परिवार के सदस्य भी उपस्थित हुए,इस मौके पर श्रीमती भावना पेंडोर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य अभियंता श्री पांडेय ने कहा कि मंडल/कंपनी की उत्कृष्ट सेवा के लिए अधिकारी और कर्मचारीयों के योगदान को भुलाया नही जा सकता है। सेवानिवृत्त हुए अधिकारीयों ने भी अपने संस्मरण को साझा करते हुए बताया किस प्रकार संघर्ष कर इस मुकाम पर पहुँचे हैं, यह सब ईश्वर की कृपा। श्रीसिंगाजी संकुल प्रमुख आर पी पांडेय ने सेवानिवृत्त हुए अधिकारी कर्मचारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए कहा कि सेवा काल के लगभग 35 से 38 वर्ष कंपनी की अनवरत उत्कृष्ट सेवा करते हैं और परिवार को समय कम दे पाते हैं। इसी उत्कृष्ट योगदान के कारण मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनीआज बिजली उत्पादन में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।समिती के सचिव अम्बादास सूने ने स्व सुरक्षा निधी समिती का संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि 1976 से लगातार कार्य कर रही है।समिती वर्तमान में सदस्य के आकस्मिक निधन पर आश्रित परिवार को तत्काल 75 हजार रुपए का सहयोग प्रदान कर रही है। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता एस के चौधरी,के के बैरागी,दीपक कुमार कश्यप, सोमेश उपाध्याय अधीक्षण अभियंता मुख्यालय,राजेन्द्र कुमार साहू, ए के जैन फायर आफिसर,भगवान दास इंगले, महादेव पाटनकर, राजू साहू, भाऊराव देशमुख,हनवंत राव,नजीर खान,शंकर सिंह राजपूत,जेनिफर खलको पर्सनल आफिसर सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।बिदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम का कुशल संचालन एडलिन टोप्पो उप महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन श्रीसिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया ने करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!