दिव्यांग बच्चों के बीच मनाया आमला सारणी विधायक ने अपना जन्मदिन
विधानसभा का चहुमुखी विकास कर सकु,लोगों के दुख सुख में काम आ सकूं ईश्वर से यही कामना है= डॉक्टर योगेश पंडाग्रे
समाजिक संगठन एव भाजपा कार्यकर्ताओ की भीड देर शाम तक बधाइयो का सिलसिला जारी रहा
आमला। आमला सारणी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने अपना जन्मदिन दिव्यांग बच्चों के साथ आमला में स्थित अपने नवनिर्मित विधायक कार्यालय का शुभारंभ बैतूल हरदा हरसूद लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद दुर्गादास उइके बैतूल जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार बैतूल जिले के समाजसेवी मुकेश खंडेलवाल की उपस्थिति में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर अपने नए निवास एव विधायक कार्यालय का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जनपद के अध्यक्ष आमला गणेश यादव ,उपाध्यक्ष किशन सिंह रघुवंशी , सारणी नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बर्दे ,भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी नरेंद्र गाड़ेकर, कमलेश सिंह ,रणजीत सिंह, सुधा चंद्रा, अशोक नागले ,चिरौंजी पटेल, ओमप्रकाश मालवीय, मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख मोहन मोरे ,यदु राज रघुवंशी ,नागेंद्र निगम, यशवंत यादव, जगदीश पवार, अरुन जयसिंग पूरे,राजेश आहूजा, प्रदीप ठाकूर, बलविर मालविय , गोपेन्द्र , सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता समाजिक संगठन पदाधिकारी उपस्थित हुए। सभी जनप्रतिनिधियों ने विधायक जी को जन्मदिवस पर शुभकामनाएं प्रेषित कीl
इस अवसर पर सभी के आशीर्वाद ग्रहण कर विधायक जी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की, आज अल्प समय में सोशल मीडिया के माध्यम से की गई सूचना पर सभी समाजिक संगठन सभी मंडलों से कार्यकर्ताओं की अपार भीड़ मुझे समाज सेवा करने के लिए शक्ति प्रदान की मैं
इसी तरह लोगों के सुख-दुख में उनके साथ खड़ा रहकर उनकी कुछ मदद कर सकूं और अपने आमला सारणी विधानसभा का और चहुमुखी विकास कर लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति कर पाऊं आज ईश्वर से यही कामना है ,
मेरे जन्म दिवस के अवसर पर आमला में आज गृह प्रवेश , विधायक कार्यालय का शुभारंभ दिव्यांग लोगो के साथ किया गया, इस अवसर पर बैतूल जिले के सांसद दुर्गादास ऊईके , राजा पवार ,समाज सेवी मुकेश खंडेलवाल जी आप सभी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ इसके लिए मैं आप सभी को हृदय की आंतरिक गहराइयों के साथ आभार व्यक्त करता हूं, और जो भरोसा आपने मुझ पर किया विश्वास दिलाता हूं कि इसी तरह कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जिंदगी भर जनता की सेवा करता रहूंगाl
, इस अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के माध्यम से रक्तदान का कार्यक्रम भी रखा गया था लगभग लगभग कार्यकर्ताओं के द्वारा 100 यूनिट रक्तदान भी किया गया, विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा सभी रक्त दाताओं का प्रमाण पत्र देकर सम्मान भी सम्मान का कार्य भी किया गया।
इस अवसर पर सुमित मतहकर ,कोमल, दीपा पंडोले के माध्यम से सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति कार्यकर्ताओं के मनोरंजन किया गया।सभी कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से विधायक जी को बधाई प्रस्तुत की ।