आचार्य अभ्यास वर्ग का चतुर्थ दिवस संपन्न।

सारणी। सरस्वती विद्या मंदिर सारणी में विद्यारंभ सत्र प्रारंभ से प्रारंभ पहले आचार्य परिवार का प्रशिक्षण वर्ग चल रहा है आज के प्रशिक्षण वर्ग में
नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक श्री श्याम जी घोटकर श्री रजत चौरे श्री नरेंद्र जी गुर्जर एवं नगर पालिका सारणी वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद श्री प्रवीण सोनी जी विशेष अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री श्री सुनील भारद्वाज जिला संयोजक श्री लल्लन प्रसाद यादव एवं श्री विजय जी पदलक उपस्थित रहे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर वर्ग का शुभारंभ किया गया अभ्यास वर्ग में खेलकूद वंदना योगाभ्यास खेल आधारित शिक्षा प्रयोग आधारित शिक्षा टी एल एम का निर्माण एवं अन्य विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रतिदिन अतिथियों के द्वारा आचार्य परिवार के मध्य उपस्थित होकर प्रशिक्षण वर्ग में मार्गदर्शन दिया जा रहा है
विद्यालय के प्राचार्य श्री चंद्रशेखर टैगोर द्वारा अतिथियों काश्रीफल पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया एवं उनका आभार व्यक्त किया गया