महिला बाल विकास विभाग की प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती संगीता धुर्वे ने स्वाधार गृह का निरीक्षण किया।
सारणी। ग्राम भारती महिला मंडल स्वाधार गृह का संचालन सन् 2011 से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली के सहयोग से लगातार सफल संचालन किया जा रहा है स्वाधार गृह में निराश्रित एवं पीड़ित महिलाएं विभिन्न राज्यों से आती है इन महिलाओं को स्वाधार गृह में आश्रय प्रदान किया जाता हैं समय–समय स्वाधार गृह का महिला बाल विकास के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाता हैं दिनाँक 26/06/2023 को महिला बाल विकास विभाग की प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती संगीता धुर्वे ने स्वाधार गृह का निरीक्षण किया स्वाधार गृह में निवासरत महिलाओं एवं बच्चों से चर्चा की उनके प्रकरण बारे में जानकारी ली सीडीपीओ (CDPO)मैडम ने श्रीमती सोनम आहके, श्रीमती आंचल गौर, नंदनी खातरकर से विशेष चर्चा की आंचल ने बताया कि वह पुलिस बनना चाहती है नंदिनी नर्सिंग कोर्स करना चाहती हैं सोनम सिलाई प्रशिक्षण करना चाहती है CDPO मैडम ने महिलाओं को पढ़ाई कर और अपनी कला को निखार कर जैसे किसी महिला को सिलाई आती है किसी महिला को फ्लावर बनाना आता है किसी महिलाओं को पढ़ाई कर आगे बढ़ने की चाहत है इस प्रकार महिलाएं स्वाधार गृह मैं रहकर अपनी कला को निखार सकती है एवं आत्मनिर्भर बन सकती है परियोजना अधिकारी ने निवासरत महिलाओं से कहा कि अपने अतीत को भूल कर अपने लिए जीना सीखो और अपने जीवन को सफल बनाओ आगे बढ़ाओ परियोजना अधिकारी ने स्वाधार गृह के चारों और घूम कर साफ सफाई देखी एवं संचालक श्रीमती भारती अग्रवाल को स्वाधार गृह के सफल संचालन के लिए बधाई दी इस बैठक में स्वाधार गृह की संचालिका श्रीमती भारती अग्रवाल काउंसलर मैडम स्वाधार गृह की काउंसलर श्रीमती नंदा सोनी, अधीक्षिका ज्योति बागड़े वार्डन लीला पिपले उपस्थित रही ।