अक्षिता को मिला जन्मदिन पर नेमप्लेट का तोहफा
बैतूल। मान मिले सम्मान मिले और मिले पहचान, लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा लगातार बेटियों को पहचान और सम्मान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके घर घर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है और साथी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान का संदेश दिया जा रहा है आज लाडो फाउंडेशन द्वारा इंदिरा वार्ड पहुंचकर निवासी पिताश्री श्री हेमंत रडवे,माता श्रीमती मोनिका रड़वे की बेटी अक्षिता के प्रथम जन्मदिवस पर तोहफे में लाडो फाउंडेशन के संस्थापक अनिल यादव एवं डायरेक्टर श्रीमती निकिता यादव के द्वारा बेटी को नेम्पलेट भेट की गई. इस अवसर पर उपस्थित जनों ने इस अभियान प्रशंसा की…
Advertisements
Advertisements