एडवोकेट सुनीता के नाम से पहचाना जाएगा अम्बुलकर निवास (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत का संदेश)
बैतूल। बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विथ लाडो अभियान के तहत बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है आज लाडो अभियान के तहत गौठाना निवासी पिता श्री रमेश अम्बुलकर ,माता श्रीमती गीता अम्बुलकर की बेटी एडवोकेट सुनीता अम्बुलकर के नाम की नेमप्लेट लगाई गईं,इस अवसर पर पिता श्री रमेश अम्बुलकर ने बेटी के सम्मान पहचान के इस अभियान की सराहना की, और कहा की इस अभियान से बेटियों का बढ़ेगा सम्मान इस अवसर पर लाडो फाउंडेशन के सदस्य आयुष यादव मौजूद रहे !
Advertisements
Advertisements