सर्विका,संचिका,श्रीनिका, इनिशा,अनाया के नाम से पहचाना जाएगा गौर निवास
(बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत का संदेश)
Contents
बैतूल। बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विथ लाडो अभियान के तहत बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है, लाडो अभियान पहुंचा जिला नर्मदा पुरम रसूलिया जहां निवासी पिता श्री संजय गौर, माता श्रीमती अर्चना गौर की बेटी सर्विका और पिताश्री सचिन गौर माता प्रियंका गौर की बेटी संचिका और श्रीनिका के साथ पिताश्री शैलेंद्र गौर माता श्रीमती कंचन गौर की बेटी इनिशा ,अनाया के नाम की नेमप्लेट लगाई गईं, इस अवसर पर पिता श्री सचिन गौर ने बेटी के सम्मान पहचान के इस अभियान की सराहना की, और कहा की इस अभियान से बेटियों का बढ़ेगा सम्मान !
Advertisements
Advertisements