योग से निरोगी काया के साथ होता है परमात्मा से मिलन। 

RAKESH SONI

योग से निरोगी काया के साथ होता है परमात्मा से मिलन। 

सारणी। स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक गुलाबराव पांसे ने बताया कि योग व प्राणायाम से तन मन निरोग होता है तथा यह ईश्वर से जुड़ने के लिए भी अनिवार्य है। ट्रस्टी कुमारी कांति गुलवासे ने योग के प्रायोगिक अभ्यास कराते हुए राजयोग अष्टांग योग के विभिन्न अंग यम, नियम ,आसन ,प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि के विषय में विस्तार से समझाया उनके साथ कार्यकर्ता बहिन 

करुणा प्रजापति ने प्राणायाम की महत्वपूर्ण जानकारियां दी । इस अवसर पर देवालय प्रबंधक श्रीमती प्रमिला पांसे, कोषाध्यक्ष योगेश साहू, परिव्राजक विनोद सूर्यवंशी, बेबी सूर्यवंशी, डॉ. कुंडलीक कालेलकर, शिवदयाल सूर्यवंशी, जी आर धोटे, पीयूष, महेश चौहान , अंजना पलेरिया एवं अन्य कार्यकर्ता भाई-बहन मौजूद थे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!