महाप्रभु जगन्नाथ जी की रथ यात्रा मंगलवार को निकाली जाएगी
सारणी। हम सभी को विदित है पूर्ववत कई वर्षों से हिंदू समाज संग़ठन हिंदू धर्म प्रेमी सभी सामजिक धार्मिक सघटन जगन्नाथ मंदिर व रथयात्रा समिति एव विशेष उत्कलघासी समाज उत्थान समिति सारनी एवं नगर के सभी जनमानस द्वारा जगन्नाथ महाप्रभु की रथयात्रा शोभायात्रा अपने शहर में आयोजित की जाती है।इस वर्ष भी धूमधाम से गाजे बाजे ढोल नगाड़ों के के साथ भव्य एवं दिव्य यात्रा का आयोजन किया जाना है अतः आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान एवं सहयोग प्राप्ति की आशा है जिससे यह अपने जिले में होने वाला एक मात्र स्थान की रथयात्रा शोभा और दिव्य भव्य हो भगवान जगन्नाथ महाप्रभु अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने हेतु आने वाले आषाढ़ माह शुक्लपक्ष दिन मंगलवार दिनांक २०/६/२०२३ को प्रातः कालीन ब्रम्ह मुहूर्त के साथ पूजन प्रारंभ होकर सुबह 8 बजे से ही वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान स्नान भव्यपूजन श्रृंगार हवन एवं दोपहर 12 बजे विशाल रथयात्रा के माध्यम से अपने मन्दिर से निकलकर भगवान महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी बहन सुभद्रा जी बड़े भाई भगवान बलभद्र जी के साथ भक्तों को दर्शन देंगे । अतः आप सभी अपना बहुमूल्य समय निकाल कर इस आयोजन में सम्मलित होकर बढ़ चढ़कर सहयोग प्रदान करें ।रथयात्रा के बाद विशाल महाप्रसाद भंडारा वितरण होगा ।
आप सभी कृपया सपरिवार उपस्थित हो कर अपने जीवन को कृतार्थ करें। स्थान जगन्नाथ मंदिर हाईस्कूल पानी टँकी के पास सारनी विशेष आग्रह भंडारा व रथयात्रा को सफल करने हेतु समस्त भक्तगण दान व सहयोग करे