भाई की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को भोजन व मिठाई की वितरित

RAKESH SONI

भाई की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को भोजन व मिठाई की वितरित। 

बैतूल। नदियां ना पीवें अपना पानी, वृक्ष न खाए अपने फल। इसी तरह समाज में भी कुछ ऐसे विरले लोग होते है जो अपने लिए नही वरन समाज के लिए जीते है। शहर में ऐसे ही एक शख्स थे समाजसेवी भूपेश मदान जो घन्नू भाई के नाम से मशहूर थे। जो हमेशा सभी के सुख दु:ख में काम आते थे सबको खुश करने और सबकी सेवा करने में उन्हें बड़ा आनंद आता था। मिलनसार व्यक्तित्व के धनी घन्नू भाई श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के जिलाध्यक्ष, समाजसेवी राजेश मदान के अनुज थे। अपने छोटे भाई की पुण्यतिथि पर आज उनके परिवार द्वारा बडोरा क्षेत्र के जरूरतमंदों को गर्म भोजन के साथ मिठाई आदि का वितरण भी किया गया। श्री मदान ने बताया कि वें अपने दिवंगत हुए माता-पिता व छोटे भाई की पुण्यतिथि इसी तरह जरूरतमंदों की सेवा करते हुए मनाते है जिससे उन्हें आत्मिक आनंद की अन्यभूति होती है। अन्य लोगों को भी इसी तरह अपने दिवंगतों की स्मृति में जरूरतमंदों की भोजन, वस्त्र आदि से सेवा करनी चाहिये। इस मौके पर राजेश मदान के साथ धीरज मदान, भाविनी मदान, प्रवीण तिवारी, आनंद प‌‌टैया, दीपक नामदेव, सतीश पाल, आदि अन्य मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!