पुलिस कंट्रोल रूम बैतूल में कोर्ट मोहर्रीरो की समीक्षा बैठक
बेतुल। पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री सिद्धार्थ चैधरी के निर्देषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री नीरज सोनी के द्वारा दिनांक 17/06/2023 को पुलिस कंट्रोल रूम बैतूल में जिले के समस्त न्यायालयीन कोर्ट मोहर्रीर एवं समस्त थानो के कोर्ट मुंशी व समंस-वारंट मुंशी व प्रधान आरक्षक (लेखक) की बैठक ली गई। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री ललित कश्यप, उप पुलिस अधीक्षक (महिला सुरक्षा) बैतूल पल्लवी गौर उपस्थित रहे।
मीटिंग में उपस्थित समस्त कर्मचारियो को माननीय न्यायालय में विचाराधीन लिस्टेड एवं चिन्हित प्रकरणों तथा पाक्सो एक्ट एवं कुटुम्ब न्यायालय से जारी समंस-वारंटो की तामीली प्राथमिकता पर कराई जाकर माननीय न्यायालय को अवगत कराये जाने एवं थानो में लंबित चालान, खात्मा, खारजी, जप्ती माल माननीय न्यायालय पेश कर निराकरण कराये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाकर कर्मचारियों से समक्ष में चर्चा की गई । साथ ही पाक्सो एक्ट एवं एससी/एसटी एक्ट के लंबित चालानो को समयावधि में माननीय न्यायालय पेश कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
इस बैठक का मुख्य उद्देष्य पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार माननीय न्यायालय में लंबित प्रकरणो में जारी समंस/वारंटो की त्वरित तामीली व लंबित चालानो का शीघ्र निराकरण कराना हैं ।