मध्यप्रदेश नगर निगम, नगर पालिका कर्मचारी संघ की इकाई की प्रथम बैठक हुई, विनियमितीकरण एवं पुरानी पेंशन नीति को लेकर हुई चर्चा।
सारनी। मध्यप्रदेश नगर निगम, नगर पालिका कर्मचारी संघ की सारनी इकाई की बैठक का आयोजन शनिवार 17 जुलाई 2023 को नगर पालिका कार्यालय स्थित मीटिंग हाल में किया गया। इसमें कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इकाई गठन के बाद यह संगठन की प्रथम बैठक रही।
बैठक की शुरूआत दोपहर 12 बजे से नपा मीटिंग हाल में की गई। बैठक में जिला महामंत्री राजेश वागद्रे, जिला संगठन सचिव प्रहलाद देशमुख, इकाई अध्यक्ष महेश शर्मा की मौजूदगी में आयोजित की गई। बैठक में नई इकाई का परिचय कराया गया। इसके बाद कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। बैठक का प्रस्तावना इकाई अध्यक्ष महेश शर्मा ने रखा। इस मौके पर जिला महामंत्री राजेश वागद्रे ने कहा कि निकाय के कर्मचारियों की हर समस्या के लिए संघ उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि बैठक में प्राप्त हुई कर्मचारियों की निकाय स्तर की समस्या के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं भोपाल स्तर की समस्या के लिए क्षेत्रीय विधायक, प्रभारी मंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री से मुलाकात की जाएगी आवश्यकता पड़ी तो जिले ही नहीं प्रदेश भर के कर्मचारियों के साथ भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे। इकाई अध्यक्ष महेश शार्मा ने कहा कि मुख्य रूप से निकाय में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को विनियमितीकरण का लाभ दिलाने, उन्हें अवकाश संबंधित समस्याएं, स्थाईकरण, चिकित्सा लाभ के लिए निकाय एवं प्रदेश स्तर पर चर्चा करने के मुद्दे पर बैठक में विचार विमर्श हुआ। इसके अलावा स्थाई कर्मचारियों को पुरानी पेंशन नीति का लाभ दिलाने के लिए प्रदेश स्तर पर चर्चा कर पुरानी पेंशन नीति बहाल कराई जाएगी। इस मौके पर इकाई उपाध्यक्ष सोनम गोहे, महामंत्री सर्वेश श्रीवास्तव, सुनील सहारे, सचिव राजेश बगाहे, संजीत मंडल संगठन सचिव रामप्रसाद दास, संयुक्त सचिव अनिता लोखंडे, विकास चौकीकर, लक्ष्मण पंडाग्रे, उमेश परते, कमलेश साबले समेत अन्य लोग उपस्थित थे।