लाडो अभियान पहुंचा झाबुआ , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत का संदेश।
बैतूल। बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विथ लाडो अभियान के तहत बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया जा रहा है आज लाडो फाउंडेशन अभियान ग्राम रायपुरिया तहसील पेटलावद, जिला झाबुआ, जहां निवासी पिता श्री शैलेन्द्र धोटे की बेटी दीक्षिता के नाम की नेमप्लेट एवं पिता श्री मनोज सोलंकी की बेटी ओजस्वी,श्री भूपेश भायल की बेटी घ्रति, पिता श्री लक्ष्मण काग की बेटी तनु, पिता श्री प्रकाश राठौड़ की बेटी कृतिका, पिताश्री दिनेश प्रजापति की बेटी भूमिका की नेम प्लेट लगाई गई, लाडो फाउंडेशन के संस्थापक श्री अनिल यादव ने बताया की बैतूल निवासी सुखदेव पांसे जी पूर्व सैनिक के सहयोग से यह अभियान जिला झाबुआ पहुंचा और लगभग छह, सात परिवार में बेटियों के नाम की नेम्पलेट लगाई गई, परिजनों ने अभियान की प्रशंसा की और इस मौके पर शैलेंद्र धोटे ने कहाँ की यह बहुत अच्छा अभियान है इससे बेटियों की पहचान होगी और उनका सम्मान बढ़ेगा साथ अभियान को आगे बढ़ाने की बात कही इस अवसर पर परिजन एवं ग्रामीण मौजूद रहे!