सामाजिक समरसता की दिशा में जन परिषद का भूतपूर्व योगदान :- जस्टिस एस.के.पालो जन परिषद की गतिविधियों में खेल भावना भी रहती है :-मीर रंजन नेगी 

RAKESH SONI

सामाजिक समरसता की दिशा में जन परिषद का भूतपूर्व योगदान :- जस्टिस एस.के.पालो

जन परिषद की गतिविधियों में खेल भावना भी रहती है :-मीर रंजन नेगी 

भौरा। अग्रणी सामाजिक संस्था जनपद के 34 वे वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता यशपाल शर्मा ने कहा कि न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया में किसी भी संवेदनशील व्यक्ति के लिए वर्तमान परिवेश सुखद नहीं माना जा सकता है और यह एक चिंता का विषय है l

लेकिन रेत की तपन में राहत की बात यह है कि जनपद जैसी संस्थाएं अपने स्तर पर रचनात्मक प्रयासों का सिलसिला चला रही हैं l श्री यशपाल शर्मा ने दावा किया कि देश भर में जन परिषद जैसी यदि सौ संस्थाएं भी सक्रिय हो जाएं तो हमारा सामाजिक परिवेश सकारात्मक रूप से परिवर्तित हो जाए ! जन परिषद 34 वर्षों से रचनात्मक कार्य कर रही है और रचनात्मक व्यक्तियों को सम्मानित भी कर रही है l यह एक अनुकरणीय प्रयास है l श्री शर्मा ने कहा कि , उनके सामाजिक समरसता की भावना और समर्पण को सम्मानित कर जन परिषद ने उन्हें सामाजिक रूप से मान्यता दी है l 34 वर्ष के सफर को सफलता पूर्वक तय करने के लिए उन्होंने जन परिषद को बधाई देते हुए कहा कि ईमानदारी से किए गए प्रयास किसी भी व्यक्ति या संस्था को अंतत: शिखर पर पहुंचा देते हैं l उनके अनुसार सफलता प्राप्त करने का कोई शॉर्टकट नहीं है l उप लोकायुक्त एवम जस्टिस एस के पालो ने इस अवसर पर कहा कि सामाजिक समरसता की दिशा में जन परिषद का भूतपूर्व योगदान है l उन्होंने कहा कि मैं संस्था की गतिविधियों का एक लंबे समय से साक्षी हूं l

समारोह को संबोधित करते हुए चक दे इंडिया फेम हॉकी ओलंपियन श्री मीर रंजन नेगी ने कहा कि जन परिषद की हर गतिविधि रचनात्मकता के साथ-साथ खिलाड़ी भावना से भी ओतप्रोत होती है l 

अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी श्री एन के त्रिपाठी ने दिया l संयोजक श्री रामजी श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया l आभार प्रदर्शन ,पूर्व आईएएस अधिकारी श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव ने एवं प्रतिवेदन वाचन कोषाध्यक्ष श्री महेंद्र जोशी ने किया l वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुबोध वार्ष्णेय , मिसेज वर्लवाइड भूमिका सिंह, ने मिसेज इंडिया सिद्धि जौहरी, पूर्व आईएएस अधिकारी श्री जी पी श्रीवास्तव एवं गायिका आकृति मेहरा आदि समारोह में विशेष रूप से उपस्थित थे 

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!