विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे एवम वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश खंडेलवाल ने किया अवंधति प्रधान का सम्मान
आमला। हल ही में घोषित मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा 2020 के परिणाम में राज्य पुलिस सेवा उप अधीक्षक (डीएसपी) पद पर चयनित होकर आमला नगर समेत विधानसभा क्षेत्र ,का नाम रोशन करने वाली अवंधति प्रधान का आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे एवम वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश खंडेलवाल ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गड़ेकर एवम भाजपा प्रतिनिधि मंडल की उपस्थिति में टंडन कैंप निवास पर शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया
विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने अपने संबोधन कहा की कु अवंधति आमला नगर की प्रतिभावान बिटिया जिन्होंने अपने लक्ष्य के प्रति पूर्ण समर्पण से प्रथम प्रयास में ही प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल होकर परिवार समेत आमला नगर एवम विधानसभा को गौरवान्वित किया। वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश खंडेलवाल ने वायु सेना में कार्यरत पिता गोपाल धुर्वे समेत परिवार को कु अवंधति की इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी । इस दौरान भाजपा नगर मंडल महामंत्री राजेश पंडोले गोपेन्द्र सिंह मनोज विश्वकर्मा विनय सोनी शिवपाल उबनारे संदीप देवड़े अशीष खातरकर उपस्थित रहे।