न्यायाधीश वकीलों ने प्लास्टिक का कचरा उठा कर चलाया जागरूकता अभियान।
आमला। व्यवहार न्यायालय आमला के अपर जिला न्यायाधीश अतुल राज भलावी राकेश सनोडिया रीना पिपलिया अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हिरामन नागपूरे सचिव दिनेश सोनी ने आज प्लास्टिक को बिनकर साफ सफाई हेतु लोगों को जागरूकता कर आमला न्यायालय में एवं वार्ड क्रमांक 5 में प्रशासनिक कॉलोनी के आसपास साफ-सफाई कर जागरूकता अभियान चलाया न्यायाधीश अतुल राज भलावी ने साक्षरता शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि प्लास्टिक का उपयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता थे राकेश सनोडीया ने कहा कि प्लास्टिक के उपयोग से कैंसर जैसी घातक बीमारी होती है इसका ऊपयोग स्वास्थ्य समाज के लिए घातक है हमें चाहिए कि हम अपने घर से कपड़े का झोला लेकर निकले और कम से कम प्लास्टिक का उपयोग करें रीना पिपलिया ने कहा कि जिस प्रकार से दैनिक उपयोग में प्लास्टिक का उपयोग अत्यधिक बड़ रहा है आमजन पॉलिथीन मांगने के आदी हो गए हैं उन्होंने बताया कि वह जब भी बाजार जाती हैं अपने साथ कपड़े का थैला लेकर साथ जाती हैं इस अवसर पर 51 पीपल अनार नीम अशोक आंवले बेल पत्ती पौधे लगाये गए