नगर में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एक कैमरा नगर के नाम अभियान के तहत व्यापारियों की बैठक आयोजित हुई ।
मुलताई। नगर में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए थाना परिसर में व्यापारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसडीओपी नम्रता सोधिया और थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा सहित नगर के व्यापारियों की उपस्थिति रही । बैठक में नगर में लगातार हो रही चोरियो पर अंकुश लगाने के लिए व्यापारियों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की जरूरत बताई।
बैठक में थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने व्यापारियों से चर्चा करते हुए कहा नगर में आठ स्थान चयनित किए गए है। जहॉं पर आवश्यक रूप से कैमरे लगाना है। जिसमें आप लोगो का सहयोग आवश्यक है। आप लोगो की दुकान में कैमरे लगे हुए है। लेकिन आपके उपकरण काम कर रहे है या नही यह जरूर देखे। कैमरे में क्या फिचर और क्या खामियां है ये जरूर देखे। वर्तमान में नगर में जो कैमरे लगे है उन कैमरो की क्षमता कम होने एवं पुरानी तकनीक के होने के कारण जॉंच पडताल में समस्या होती है। इस दौरान बैठक में उपस्थित सीसीटीवी कैमरे के जानकार पाशा खान एवं मोईन कपुर ने भी कैमरे की बारिकियों के संबध में व्यापारियों को जानकारी दी। पाशा खान ने शटर सायरन एवं सायरन बैग के संबध मे भी व्यापारियों को अवगत कराया गया l
बैठक में एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने व्यापारियों से चर्चा करते हुए कहा जिनके दुकानो में कैमरे नही लगे हुए है आवश्यक रूप से कैमरे लगा ले। पुलिस अपना काम करती है आप पुरी तरह पुलिस पर निर्भर ना रहे। सराफा बाजार,गांधी चौक में
आवश्यक रूप से कैमरे लगाने का प्रयास करे। कैमरे की खुद ही जांच करे। मुलताई में एक साल में छोटी बडी लगभग सौ चोरी की घटना होती है ।आपको जागरूक रहना है। एक व्यापारी सक्षम ना होने के कारण कैमरे नही लगा सकता तो चार व्यापारी मिलकर कैमरे लगाए। जो सक्षम है वे ज्यादा विजन के कैमरे लगाए। उन्होने विशेष तौर पर बैकं प्रबंधकों से कहा अपने अपने बैकों एवं एटीएम में आवश्यक रूप से कैमरे चालू करवा ले। प्रत्येक एटीएम मे गार्ड, पैट्रोल पंप संचालक भी कैमरे बंद ना रखे आवश्य्क रूप से कैमरे लगाए ।