पुलिस समर कैंप में महिलाएं ले रही हैं, ड्राइविंग एवं डांसिंग का प्रशिक्षण । बच्चे बना रहे मनमोहक छायाचित्र
ब्यूटी पार्लर एवं मेहंदी कला में भी प्रवीण हो रही हैं महिलाएं l पुलिस परिवार के लिए निशुल्क है समर कैंप l
बैतूल। पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना सर के निर्देश प्राप्त हुए थे जिसमें 1 मई 2023 से 15 जून 2023 तक विभिन्न विधाओं में समर कैंप आयोजित किया जाना था l इसी के तारातम में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी के मार्गदर्शन में जिला इकाई बैतूल में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है l
विदित हो समर कैंप का शुभारंभ मई माह के प्रथम सप्ताह में जिला कलेक्टर बैतूल श्री अमनवीर सिंह बेस द्वारा किया गया था l उपरोक्त समर कैंप में पुलिस परिवार के बच्चे एवं महिलाओं द्वारा पूरे जोश के साथ भाग लिया जा रहा है जिसमें विभिन्न विधाओं का आयोजन कराया जा रहा है उपरोक्त समर कैंप में जिला पुलिस बल बैतूल, जीआरपी बैतूल एस ए एफ कंपनी के परिजनों द्वारा भाग लिया जा रहा है , विभिन्न विधाओं में स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें लगभग 200 से अधिक बच्चे एवं महिलाएं भाग ले रहे हैं l