भगवान जगन्नाथ रथयात्रा हेतु मैदान समतलीकरण , लाइटिंग पीने के पानी की 5000 ली सिंटेक्स व्यवस्था
पेबिंग ब्लॉक बाउंड्री वाल एव रथयात्रा की सम्पूर्ण व्यवस्था किये जाने हेतु नगर पालिका को ज्ञापन सौपा।
सारणी। जगन्नाथ मंदिर व रथयात्रा समिति व नगर के हिंदू समाज संग़ठन एव उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी जिला बैतूल के समस्त पदाधिकारियों सदस्य युवाओ बुजर्गो महिलाओ ने नगर पालिका कार्यालय पहुँचकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सी के मेश्राम सर नगर पालिका अध्यक्ष श्री किशोर बरदे जी नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जगदीश पंवार जी पी आई सी सदस्य गणेश मस्की सभी को भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की सम्पूर्ण व्यवस्थाये किये जाने के लिए आवेदन ज्ञापन सौपा गया ।उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी जिला बेतूल के अध्यक्ष अमित सिंदुर सचिव कीर्ति नायक राकेश डोंगरे ने जानकारी देते हुए बताया जगन्नाथ महाप्रभु जी नगर के सनातन धर्म प्रेमियों हम सभी को विदित है पूर्ववत कई वर्षों से विशेष उत्कलघासी समाज उत्थान समिति सारनी एवं नगर के सभी जनमानस हिंदू समाज धार्मिक संग़ठन द्वारा जगन्नाथ महाप्रभु की शोभायात्रा अपने शहर में आयोजित की जाती है। जिसे सफल बनाने हेतु मन्दिर के आसपास समतलीकरण व्यवस्था व साफ सफाई व्यवस्था, लाइटिंग व्यवस्था, पीने के पानी के लिए 5000 ली स्निटेक्स लगाने की व्यवस्था , मन्दिर के आसपास पेबिंग ब्लॉक लगाने , एव बॉउंड्रीवाल बनाने की व्यवस्था व लोगो द्वारा दी जानकारी के अनुसार नगर के अन्य सामजिक संग़ठन धर्मिक संग़ठन संस्थाओं के कार्यक्रम को नगर पालिका परिषद द्वारा इत्यादि सम्पूर्ण व्यवस्था करके दी जाती हैं तो उसी प्रकार भगवान जगन्नाथ जी रथयात्रा भी राष्ट्रीय धार्मिक पर्व उत्सव है इसकी भी सम्पूर्ण व्यवस्था नगर पालिका को किये जाने हेतु आवेदन ज्ञापन देकर कई प्रकार की मांग लगातार कई से वर्षो की जा रही हैं जिसे देखते हुए नगर पालिका सारनी की परिषद , अधिकारी गण व जनप्रतिनिधिगण इस विषय पर जल्द से जल्द उचित निर्णय लिया जाएगा ऐसा आश्वासन देकर कहा गया । ज्ञापन देने वाले संस्थापकगण रंजीत डोंगरे , निराकार सागर , सत्यभान डोंगरे, चंद्रकांत सोनी महिला अध्यक्ष माधवी सिन्दूर सचिव निशा महानंद उपाध्यक्ष काजल डोंगरे,सहसचिव बिरंचि महानंद , संग़ठन मंत्री आत्माराम डोंगरे ,मीडिया प्रभारी जय सिंदूर , सदस्य महेश सिंदूर ,कामदेव सोनी ,हितेन सिंदूर आदि अन्य लोग मौजूद थे।
Contents
Advertisements
Advertisements